Bikaner update

जवान महेन्द्र गोदारा, खोखराना के जन्मदिन पर हुआ विशेष रक्तदान शिविर।

बीकानेर। राजस्थान पुलिस आमजन की सुरक्षा के साथ साथ सामाजिक सारोकार में भी आगे रहती हैं। सोमवार को पीबीएम ब्लड बैंक में महेन्द्र गोदारा, खोखराना के जन्मदिन पर मरुधरा ब्लड बैंक, बीकानेर द्वारा आयोजित विशेष रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं का उत्साह देखने लायक था। इस रक्तदान शिविर में विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर जगदीश प्रसाद गौड़ और कांग्रेस नेता एवम् समाजसेवी तोलाराम सियाग आदि ने रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया।
मरुधरा परिवार के घनश्याम ओझा सारस्वत एवम् कानि. मुखराम जाखड़ ने बताया कि शिविर के शुरुआती दौर में कुल 60 युवा, मातृशक्ति रक्तदाताओं ने रक्तदान के लिए अपना पंजीकरण कराया, जिसमे से कुल 51 रक्तदाताओं ने अपना रक्तदान देकर मानवता की सेवा का अनूठा परिचय दिया। इस शिविर में महेंद्र गोदारा के सहकर्मी मुखराम जाखड़ की प्रेरणा रही।
पीबीएम ब्लड बैंक के डॉ. अरुण भारती, डॉ. कुलदीप जी मेहरा, लैब टेक्नीशियन ड्यूटी इंचार्ज जगदीश सारस्वत, डॉ. सोनम आल्हा, डॉ. मदीहा, डॉ. सीमा सैनी, एल. टी. गायत्री सारस्वत, नर्सिंग स्टाफ कविता मारू, नेहा सोलंकी और रक्तमित्र राजेश गोदारा फौजी, मुकुंद ओझा आदि के निर्देशन एवम सहयोग से रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। इस दौरान कानि. महेंद्र गोदारा, मुकुंद ओझा, मुखराम जाखड़, घनश्याम ओझा, महेन्द्र ढाका, महेंद्र गोदारा, संजू स्वामी, मनीष डूडी, रामचंद्र कस्वां, चंद्र गहलोत, सुरेन्द राठी, बाबूलाल सीवर, सीए ओमप्रकाश सियाग, कानि. ओमप्रकाश कड़वासरा, रविंद्र गोदारा, छात्र नेता कृष्ण पारीक, रमेश रेवाड़, लक्ष्मण आदि उपस्थित रहें।

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

CommentLuv badge

Topics

Translate:

Google News
Translate »