Bikaner update

बीकानेर में दीवार ढहने से एक की मौत:75 साल के बुजुर्ग पर अचानक दीवार गिरी, मौके पर तोड़ा दम

बीकानेर में दीवार ढहने से एक की मौत:75 साल के बुजुर्ग पर अचानक दीवार गिरी, मौके पर तोड़ा दम

बीकानेर

इस मकान का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था। मौके पर अब भी मलबा पड़ा हुआ है। - Dainik Bhaskar

इस मकान का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था। मौके पर अब भी मलबा पड़ा हुआ है।

बीकानेर में शनिवार रात एक मकान की दीवार गिरने से 75 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई। बीकानेर में बारिश के चलते बुजुर्ग अपने जर्जर घर से बाहर आ रहा था, तभी एक तरफ से दीवार उसी पर आ गिरी। उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

जानकारी के अनुसार तेलीवाड़ा के न्यारियों के मोहल्ले में रहने वाले 75 साल के गुलाम मोहम्मद बारिश के चलते घर से बाहर आ रहे थे। न्यारियों के मोहल्ले का ये मकान जर्जर स्थिति में था। इस दौरान मकान गिरने का डर था। लगातार दो दिन से हो रही बारिश के कारण बुजुर्ग रात में घर से बाहर निकल रहे थे कि अचानक एक दीवार उन पर ही आ गिरी।

बताया जा रहा है कि घर के अंदर रखा सामान बाहर ला रहे थे, तभी ये हादसा हो गया। सिर सहित शरीर के अनेक हिस्सों पर चोट लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उन्हें पीबीएम अस्पताल भी ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मौके पर अब भी मलबा पड़ा हुआ है।

गिरने से पहले मकान की ये स्थिति थी।

गिरने से पहले मकान की ये स्थिति थी।

अनेक मकान जर्जर

बीकानेर शहर में बारिश के सीजन में मकान गिरने का सिलसिला जारी रहता है। नगर निगम ने कई बार सर्वे भी किया लेकिन मकान खाली करवाने और उन्हें गिराने की कार्रवाई नहीं हो पाई। पिछले दिनों मॉर्डन मार्केट के पास अग्रवाल क्वार्टर में भी एक मकान की छत गिर गई थी।

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

CommentLuv badge

Topics

Translate:

Google News
Translate »