Bikaner update

67वीं राज्य स्तरीय अंडर 17-19 पांच दिवसीय बास्केटबाल प्रतियोगिता का आयोजन 19 से 23 सितंबर 2023 तक स्थानीय बीकानेर बॉयज स्कूल में

बीकानेर। 67वीं राज्य स्तरीय अंडर 17-19 पांच दिवसीय बास्केटबाल प्रतियोगिता का आयोजन 19 से 23 सितंबर 2023 तक स्थानीय बीकानेर बॉयज स्कूल में किया जा रहा है।

इस प्रतियोगिता के आयोजक बीकानेर बॉयज स्कूल की आयोजन सचिव श्रीमती वर्षा गोदारा ने बताया कि 19 सितंबर को कार्यक्रम के भव्य शुभारंभ के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. बी डी कल्ला माननीय शिक्षा मंत्री, विशिष्ट अतिथि श्री कानाराम निदेशक डायरेक्टरेट ऑफ़ एजुकेशन राजस्थान तथा विशेष अतिथियों के रूप में श्री सुरेंद्र सिंह भाटी जिला शिक्षा अधिकारी बीकानेर, डॉ. अनिल बोडा एडिशनल डीईओ स्पोर्ट्स एवं डॉ. सुनील बोड़ा एडिशनल डीईओ बीकानेर शिरकत करेंगे।

आयोजन सचिव श्रीमती वर्षा गोदारा ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पूरे राज्य से कुल 112 टीमें और उनके 300 ऑफिशल्स के साथ-साथ कुल 1344 खिलाड़ी 5 दिवसीय कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे जिसका आयोजन स्थल बीकानेर बॉयज स्कूल रहेगा।

स्कूली प्रतियोगिताओं के दौरान बीकानेर बॉयज स्कूल को इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के आयोजन की जिम्मेदारी मिलना गौरव की बात है। स्कूल प्रशासन तथा वहां के सभी शिक्षक एवं स्टाफ सदस्य मिलकर इस बाबत प्रयासरत है कि बीकानेर बॉयज स्कूल तथा बीकानेर की मेजबानी पूरे राज्य के लिए एक मिसाल बने तथा खेलों में बीकानेर का नाम सदैव रोशन होता रहे।

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

CommentLuv badge

Topics

Translate:

Google News
Translate »