Bikaner update

राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में संभाग स्तरीय प्रीआरडी कैंप सिलेक्शन ट्रायल का आयोजन

बीकानेर। राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में संभाग स्तरीय प्रीआरडी कैंप सिलेक्शन ट्रायल का आयोजन किया गया। इस ट्रायल कैंप में बीकानेर,गंगानगर, हनुमानगढ़,चूरू एवं नागौर से भी छात्रों ने भाग लिया।
प्री आरडी चयन समिति समिति सदस्यों में आयुक्तालय के प्रतिनिधि के रूप में डॉ सत्यनारायण जाटोलिया जी उपस्थित हुए एवं क्षेत्रीय कार्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना से युवा अधिकारी श्री कमल किशोर मक्कड़ एवं युवा सहायक श्री कमल सिंह चयन समिति के सदस्य के रूप में महाविद्यालय में उपस्थित हुए ।
इस सिलेक्शन ट्रायल में विभिन्न महाविद्यालय के 52 स्वयंसेविकाएं उपस्थिति रही । कार्यक्रम की विधिवत शुरू शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर इंदिरा गोस्वामी के द्वारा मां सरस्वती के समक्ष माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन से की गई।
राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला समन्वयक डॉ सत्यनारायण जाटोलिया ने बताया कि इस बार अंतर्राष्ट्रीय महिला वर्ष की 50वीं वर्षगांठ होने के उपलक्ष में इस गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2024 को कर्तव्य पथ पर परेड में केवल महिला ही शामिल होगी,इसलिए महिलाओं/ बालिकाओं का ही परेड में चयन किया जाएगा।
युवा अधिकारी श्री कमल किशोर मक्कड़ ने स्वयं सेविकाओं को चयन के मापदंड एवं जरूरी दिशा निर्देश बताएं।
इस प्रीआरडी ट्रायल कैंप में राजकीय डूंगर महाविद्यालय बीकानेर के डॉ. केसरमल , श्रीमती पिंकेश सहायक आचार्य सूरतगढ़ पीजी महाविद्यालय, श्री रविंद्र कुमार शर्मा सहायक आचार्य राजकीय लोहिया महाविद्यालय चूरू, श्री अशोक कुमार सहायक आचार्य श्रीमती नर्बदा देवी बिहाणी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय,नोहर के साथ राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय बीकानेर से डॉ रोजी श्रीवास्तव प्रोफेसर संगीत विभाग, डॉ ऋचा मेहता सहायक आचार्य अंग्रेजी, एन एस एस प्रोग्राम अधिकारी डॉ विनोद कुमारी, डॉ हिमांशु कांडपाल, डॉ अंजू सांगवा व डॉ. सुनीता बिश्नोई उपस्थित रहे।
इसमें एन.एस.एस. यूनिट लीडर हर्षित शर्मा, पूजा सोनीवाल, खुशबू परिहार और विजयलक्ष्मी मेघवाल सहित एन.एस.एस.की समस्त छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
उपस्थित स्वयंसेविकाओं ने NSS गीत गाया एवं कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य डा. इंदिरा गोस्वामी ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

CommentLuv badge

Topics

Translate:

Google News
Translate »
error: Content is protected !!