ANTI CORRUPTION BUREAU

3 साल पहले गहलोत सरकार ने दिया था प्रमोशन, RAS से IAS अफसर बने मेघराज सिंह रत्नू की काली कमाई सामने आई, पढ़ें क्या क्या मिला

 3 साल पहले गहलोत सरकार ने दिया था प्रमोशन, RAS से IAS अफसर बने मेघराज सिंह रत्नू की काली कमाई सामने आई, पढ़ें क्या क्या मिला

IAS officer meghraj singh ratnu: वरिष्ठ आईएएस अधिकारी मेघराज सिंह रत्नू के ठिकानों पर एसीबी ने छापा मारा है। इसमें रत्नू के नाम कम लेकिन उनके परिवार के नाम से बहुत संपत्ति खरीदी गई है। इसमें जमीन, फ्लैट और गाड़ियां शामिल हैं। रत्नू के चार लॉकर अब एसीबी खोलने जा रही है।

जयपुर: आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने वाले वरिष्ठ आईएएस मेघराज सिंह रत्नू की मुश्किलें अब बढ़ने वाली हैं। एसीबी की टीम ने शुक्रवार को मेघराज सिंह रत्नू के ठिकानों पर छापा मारा था जहां उनके पास करोड़ों रुपए की अवैध संपत्ति होने के दस्तावेज सामने आए थे। आय से अधिक संपत्ति की शिकायत मिलने के बाद एसीबी ने रत्नू के खिलाफ केस दर्ज किया और फिर कोर्ट से वारंट लेकर सर्च की कार्रवाई शुरू की। एसीबी को एसबीआई, एचडीएफसी और एयू स्मॉल बैंक में मेघराज सिंह रत्नू के 4 लॉकर होने के दस्तावेज मिले थे। अब उन लॉकर्स को खोलकर संपत्ति की जांच में आगे की कार्रवाई करेगी।

रिश्तेदारों के नाम खरीदी खूब जमीन

सहकारिता विभाग के रजिस्ट्रार मेघराज सिंह रत्नू जैसलमेर के रहने वाले हैं। उनका ससुराल सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ में है। एसीबी ने कार्रवाई के दौरान जयपुर, जैसलमेर, अजमेर, सीकर और गंगानगर के विभिन्न ठिकानों पर दबिश दी थी। रत्नू ने अपने नाम तो कम लेकिन अपनी पत्नी, बेटा, बेटी, भांजा, भांजे की पत्नी और अन्य रिश्तेदारों के नाम से खूब जमीने खरीदी। जयपुर में 9 बड़े भूखंड और 2 बड़े फ्लैट होने दस्तावेज भी मिले।

संपत्ति के ये दस्तावेज मिले रत्नू के ठिकाने पर

मेघराज सिंह रत्नू के नाम से अजमेर के शास्त्री नगर में 600 गज का प्लॉट, जयपुर के महालक्ष्मी नगर में 422 गज का प्लॉट, जगतपुरा जयपुर के शिव शक्ति नगर में 1020 वर्ग गज का प्लॉट, शिव ऑफिसर कॉलोनी में 500 वर्गगज का प्लॉट, अजमेर रोड जयपुर स्थित बालाजी ब्लेसिंग कॉलोनी में 904 वर्ग गज का प्लॉट होने के कागज मिले हैं। साथ ही पत्नी मंजूला रत्नू के नाम से जयपुर के महालक्ष्मी नगर में 422 वर्ग गज का प्लॉट, जयपुर के मालवीय नगर के त्रिमूर्ती कॉम्पलेक्स में 1242-1242 वर्ग फीट के दो फ्लैट होने के दस्तावेज प्राप्त हुए हैं।

पुत्री, भांजा और भांजे की पत्नी के नाम भी जमीनें

रत्नू की पुत्री माहीजा रत्नू के नाम से जयपुर के महालक्ष्मी नगर में 422 वर्ग गज का प्लॉट होने के दस्तावेज मिले हैं। साथ ही भांजे महिपाल सिंह के नाम पर बालाजी ब्लेसिंग कॉलोनी 500 वर्ग गज का प्लॉट, महिपाल और उसकी पत्नी के नाम से 500-500 वर्ग गज के दो प्लॉट होने की जानकारी भी सामने आई है। रत्नू के घर में तीन गाड़ियां भी मिली जिनमें फोर्ड एंडेवर, हुंडई आई 10 और मारुति एसएक्स 4 शामिल है।

बेटे बेटी के लिए खर्च किए ढाई करोड़ रुपए

एसीबी के मुताबिक आईएएस मेघराज सिंह रत्नू ने अपने बेटे को जयपुर के महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस के लिए एडमिशन दिलाया। एमबीबीएस की एक के लिए रत्नू द्वारा 50 लाख रुपए डोनेशन देने की जानकारी सामने आई। बेटी की शिक्षा के लिए भी रत्नू ने 60 लाख रुपए खर्च किए जाने का पता चला है। बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले उन्होंने अपनी बेटी की शादी की थी। उस शादी समारोह में करीब डेढ करोड़ रुपए खर्च किए थे। एसीबी हर एंगल से जांच कर संपत्ति की पूरी जानकारी जुटा रही है।

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

CommentLuv badge

Topics

Translate:

Google News
Translate »
error: Content is protected !!