MINISTRY OF DEFENCE Rajasthan Govt. News

लेफ्टिनेंट जनरल धीरज सेठ ने दक्षिण पश्चिमी कमान की कमान संभाली ! पढ़े ख़बर

लेफ्टिनेंट जनरल धीरज सेठ ने दक्षिण पश्चिमी कमान की कमान संभाली

लेफ्टिनेंट जनरल धीरज सेठ, एवीएसएम ने 01 नवंबर 2023 को प्रेरणा स्थल, जयपुर मिलिट्री स्टेशन में एक भव्य समारोह में बहादुरों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दक्षिण पश्चिमी कमान की बागडोर संभाली।
लेफ्टिनेंट जनरल धीरज सेठ राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, खडकवासला और भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून के पूर्व छात्र हैं। वह 20 दिसंबर 1986 को 2nd लांसर्स में कमीशन हुए थे।
जनरल ऑफिसर ने स्किनर्स हॉर्स रेजिमेंट ,एक आर्मर्ड ब्रिगेड, जम्मू-कश्मीर में एक काउंटर इंसर्जेंसी फोर्स और पश्चिमी मोर्चे पर प्रतिष्ठित स्ट्राइक कोर को कमांड किया है । दक्षिण पश्चिमी कमान का कार्यभार संभालने से पहले, वह दिल्ली क्षेत्र के जनरल ऑफिसर कमांडिंग थे। उनके अपने कार्यकाल में स्टाफ नियुक्तियों में स्वतंत्र आर्मर्ड ब्रिगेड के ब्रिगेड मेजर, एमएस शाखा में सहायक सैन्य सचिव, मुख्यालय दक्षिण पश्चिमी कमान में ब्रिगेडियर जनरल सर्विस (ऑपरेशंस) तथा सेना मुख्यालय में विभिन्न शाखाओं में तीन कार्यकाल शामिल हैं। वह एनडीए, खडकवासला में प्रशिक्षक तथा सहायक एडजुटेंट और स्कूल ऑफ आर्मर्ड वारफेयर, द आर्मर्ड कॉर्प्स सेंटर एंड स्कूल, अहमदनगर में कर्नल प्रशिक्षक रहे हैं। उनकी विदेशी तैनाती में 1995 से 1996 तक UNAVEM-III में संचालन अधिकारी के रूप में कार्यकाल शामिल है।
जनरल ऑफिसर ने विभिन्न कोर्स ऑफ़ इंस्ट्रक्शन में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है उन्हें ‘यंग ऑफिसर्स’ कोर्स में ‘सिल्वर सेंचुरियन’ से सम्मानित किया गया है साथ ही साथ उन्होंने रेडियो इंस्ट्रक्टर और जूनियर कमांड कोर्स दोनों में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उन्हें वेलिंगटन में डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज कोर्स में “सर्वश्रेष्ठ ऑल राउंड छात्र” से सम्मानित किया गया है। जनरल ऑफिसर ने मिलिट्री कॉलेज, पेरिस, फ्रांस में प्रतिष्ठित रक्षा सेवा कमांड और जनरल स्टाफ कोर्स में भाग लिया है और वे हायर कमांड कोर्स,महू और नेशनल डिफेंस कॉलेज, नई दिल्ली के पूर्व छात्र भी हैं। वह नेवल पोस्टग्रेजुएट स्कूल, मोंटेरी, कैलिफ़ोर्निया, यूएसए से अंतर्राष्ट्रीय रक्षा अधिग्रहण प्रबंधन कोर्स भी उत्तीर्ण हैं।
सेवा में उनके शानदार योगदान के लिए लेफ्टिनेंट जनरल धीरज सेठ को अति विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया है।

कमान संभालने पर, सेना कमांडर ने सप्त शक्ति कमान के सभी रैंकों, वीर नारियों, और रक्षा नागरिक कर्मचारियों के साथ-साथ उनके परिवार के सदस्यों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

Topics

Translate:

Google News
Translate »
error: Content is protected !!