दोहिते को लेकर डिग्गी में कूदी नानी, बचाने कूदी बेटी, तीनों की मौत
– धीरदेसर चोटियान गांव की घटना- हादसा या आत्महत्या जांच करेंगे एसडीएम
दोहिते को लेकर डिग्गी में कूदी नानी, बचाने कूदी बेटी, तीनों की मौत
बीकानेर.श्रीडूंगरगढ़. तहसील के धीरदेसर चोटियान गांव में मां-बेटी व दोहिता खेत में बनी पानी की डिग्गी में डूब गए, जिससे तीनों की मौत हो गई। घटना को लेकर पुलिस आशंकित है। मेडिकल बोर्ड से शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। मामले की जांच एसडीएम को सौंपी गई है।
श्रीडूंगरगढ़ एसएचओ अशोक बिश्नोई ने बताया कि धीरदेसर चोटियान निवासी नानूराम जाट खेत में परिवार सहित रहता है। मंगलवार को उसकी पत्नी परमादेवी (50), बेटी राजूदेवी (22) पत्नी लालचंद एवं विशाल (2) के साथ ढाणी में थी। नानूराम के बेटे गौरीशंकर ने पुलिस को बताया कि उसकी माता परमादेवी मानसिक रूप से काफी समय से परेशान चल रही थी। मंगलवार रात को वह बहन राजूदेवी के बेटे को लेकर पानी की डिग्गी में कूद गई। बच्चे के रोने की आवाज सुनकर बहन राजूदेवी डिग्गी की तरफ दौड़ी और मां व अपने बेटे को बचाने के लिए डिग्गी में उतर गई। काफी मशक्कत करने के बावजूद वह मां-बेटे को बचा नहीं पाई और खुद भी डूब गई। काफी देर तक जब ढाणी में किसी की आवाज सुनाई नहीं दी, तो परिजन डिग्गी के पास गए। वहां उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई। तीनों के शव डिग्गी में तैर रहे थे। परिजनों ने शोर मचाया, तब पड़ोस की ढाणियों से ग्रामीण पहुंचे। हादसे की सूचना धीरदेसर चोटियान गांव के सरपंच रामेश्वरलाल चोटिया को दी।
सरपंच व ग्रामीण पहुंचे मौके पर
हादसे का पता चलने पर धीरदेसर चोटिया सरपंच रामेश्वरलाल चोटिया व अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने रस्सी के सहारे से तीनों को बाहर निकाला और श्रीडूंगरगढ़ सीएचसी लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। मृतका राजूदेवी की शादी तीन साल पहले ही हुई थी। इसलिए मामले की जांच एसडीएम को सौंपी गई है। पुलिस को मामला संदिग्ध लग रहा है।
Add Comment