DEFENCE, INTERNAL-EXTERNAL SECURITY AFFAIRS SOUTH ASIA INTELLIGENCE TERRORISME ACTIVITIES

फर्जी फौजी बनकर धौंस दिखा रहा था शख्स…ऐसे आया खुफिया विभाग के चुंगल में…

pakistan and india flags painted over cracked concrete wall

रुड़की में पकड़ा गया फर्जी सूबेदार, सेना में भर्ती के नाम पर की थी लाखों की ठगी

रुड़की में आर्मी इंटेलिजेंस ने एक नकली सूबेदार को पकड़ा है। पकड़े गए नकली सूबेदार के पास से काफी संख्या में जाली दस्तावेज बरामद किए गए हैं। पकड़े गए सूबेदार ने पूछताछ में बताया की सेना में भर्ती के नाम पर अब तक लाखों की ठगी कर चुका है।

रुड़की: रुड़की आर्मी इंटेलिजेंस ने आर्मी एक नकली सूबेदार (Roorkee Fake Subedar) को आर्मी की ड्रेस पहने हुए पकड़ा है। पकड़े गए नकली सूबेदार के पास से काफी संख्या में जाली दस्तावेज बरामद किए गए हैं। पकड़े गए शख्‍स ने पूछताछ में बताया कि सेना में भर्ती के नाम पर अब तक लाखों की ठगी कर चुका है। इंटेलिजेंस ने पकड़े गए नकली सूबेदार को कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया है।

रुड़की में पकड़ा गया फर्जी सूबेदार, सेना में भर्ती के नाम पर की थी लाखों की ठगी

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर शाम आर्मी इंटेलिजेंस की टीम को जानकारी मिली थी कि बस स्टैंड के पास एक व्यक्ति खुद को आर्मी में सूबेदार बताते हुए झगड़ा कर रहा है। इसके बाद आर्मी इंटेलिजेंस की रुड़की यूनिट की टीम मौके पर पहुंची। उसने सूबेदार से बातचीत की तो बातचीत और व्यवहार से उन्हें कुछ शक हुआ। सूबेदार से यूनिट और सेना संबंधित जानकारी मांगी तो वह कुछ बता नहीं पाया। इसके बाद इंटेलिजेंस नकली सूबेदार को सिविल लाइन कोतवाली ले गई।

थाने में की गई पूछताछ में मिली अहम जानकारी

थाने में इंटेलिजेंस और पुलिस की संयुक्त पूछताछ में पकड़े गए नकली सूबेदार ने अपना नाम आदेश कुमार पुत्र सत्येंद्र निवासी ग्राम आभा पोस्ट चुड़ियाला जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश बताया। आरोपी फिलहाल मोहनपुरा और सैनिक कॉलोनी में किराए पर रहकर सेना में भर्ती के नाम पर लोगों से ठगी कर रहा है।

छापे में मिले नकली दस्तावेज

आर्मी इंटेलिजेंस और पुलिस ने आरोपी के मकान पर छापा मारा तो वहां से सेना की वर्दी, जैकेट, नकली आईडी कार्ड, सीएसडी कैंटीन कार्ड, फर्जी कॉल लेटर, एक चेक जिसमें 22 लाख रुपए की रकम भरी हुई, लीव सर्टिफिकेट बुक समेत आर्मी के नाम पर बनाए गए दर्जनों फर्जी दस्तावेज बरामद किए गए।

आरोपी ने बताया कि उसने दूसरे फर्जी नाम से फेसबुक आईडी इसलिए बना रखी थी ताकि पकड़ा न जाए। इसी फेसबुक के माध्यम से लोगों को फंसा कर सेना में भर्ती आदि के नाम पर लाखों की ठगी करता था। आरोपी ने यह भी बताया कि वह पूजा फाइनेंस में काम करता था और लोगों से लोन दिलवाने के नाम पर भी ठगी करता था। फिलहाल अभी इंटेलिजेंस और पुलिस पूछताछ कर रही है और भी कई राज उजागर हो सकते हैं।

Topics

Translate:

Google News
Translate »
error: Content is protected !!