Rajasthan Govt. News

भाई -बहन के झगड़े की भेंट चढ़ी बेटी! आधी रात को घर से निकल कूद गई आमेर के तालाब में, जानें पूरा मामला

भाई -बहन के झगड़े की भेंट चढ़ी बेटी! आधी रात को घर से निकल कूद गई आमेर के तालाब में, जानें पूरा मामला

जयपुर में एक घर में चचेरे भाई और बहन के बीच जगड़ा हुआ। इसी झगड़े से परेशान होकर रात साढ़े 12 बजे एक नाबालिग लड़की गुस्से में घर से बाहर निकली। इसके बाद उसने आमेर किले के पास स्थित मावठा (तालाब) में छलांग लगा दी। इस हादसे में नाबालिग लड़की की मौत हो गई।

जयपुर : राजधानी जयपुर में शनिवार रात को एक हैरानजनक घटना हो गई। एक परिवार में चचेरे भाई बहनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। देर रात को शुरू हुआ यह झगड़ा आधी रात के बाद तक चलता रहा। फिर अचानक रात साढ़े 12 बजे एक नाबालिग लड़की गुस्से में घर से बाहर निकली। वह दौड़ते हुए आमेर किले के पास पहुंची और मावठे (गहरे तालाब) में छलांग लगा दी। इस हादसे में नाबालिग लड़की की मौत हो गई।

मछली ठेकेदार ने दी पुलिस को सूचना

आमेर थाना प्रभारी नंदलाल जाट ने बताया कि मृतक लड़की का नाम सुमरन है। वह ठाठर रोड आमेर निवासी अजीत सिंह की पुत्री थी। मृतक लड़की की उम्र 15 साल है और वह एक निजी स्कूल में 9वीं कक्षा की छात्रा थी। पुलिस ने बताया कि शनिवार रात करीब पौने एक बजे आमेर महल के पास स्थित मावठे में मछली पकड़ने वाले ठेकेदार ने सूचना दी। ठेकेदार ने कहा कि एक लड़की दौड़ते हुए आई और अचानक पानी में छलांग लगा ली। सूचना पर पुलिस और सिविल डिफेंस की टीमें मौके पर पहुंची।

घरवाले पीछे भी दौड़े लेकिन…

पुलिस के मुताबिक मृतका सुमरन और उसके चचेरे भाई बहन के बीच कहासुनी हो रही थी। आधी रात के बाद तक एक दूसरे पक्ष के बीच झगड़ा चल रहा था। अचानक सुमरन घर से निकली और भाग गई। परिवार वाले पीछे भी दौड़े लेकिन अंधेरे में सुमरन उन्हें नजर नहीं आई। सुमरम ने मावठे (आमेर महल के पास बना गहरा तालाब) में छलांग लगा ली। परिवार वाले गलियों में इधर उधर ढूंढते रहे लेकिन सुमरन नजर नहीं आई। थोड़ी देर बाद बता चला कि एक लड़की ने मावठे में कूद कर आत्महत्या कर ली। एक घंटे बाद सिविल डिफेंस के गोताखोरों ने शव बाहर निकाल लिया। तब परिवार वालों ने जाकर देखा तो सुमरन मृत पड़ी थी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपूर्द कर दिया।

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

CommentLuv badge

Topics

Translate:

Google News
Translate »
error: Content is protected !!