Bikaner update

महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय स्कूल ऑफ लॉ के विद्यार्थियों द्वारा शत प्रतिशत मतदान की शपथ

बीकानेर। महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय बीकानेर द्वारा संचालित ‘स्कूल आफ लॉ’ के विद्यार्थियों द्वारा शत- प्रतिशत मतदान करने और करवाने की शपथ ली गई । यूनिवर्सिटी मीडिया प्रभारी डॉ॰ मेघना शर्मा ने बताया कि सर्वप्रथम डॉ. गौतम मेघवंशी समन्वयक ‘स्कूल ऑफ लॉ ‘ ने विद्यार्थियों से राजस्थान में 25 नवंबर 2023 को होने वाले विधानसभा चुनाव में भागीदारी की बात कही तथा संविधान द्वारा प्रदत्त अपने मतदान के अधिकार का सदुपयोग करने के विचार प्रस्तुत किये ।

डॉ. प्रभु दान चारण, समन्वयक ‘स्कूल ऑफ लॉ ‘ने विद्यार्थियों को शपथ दिलवाई कि हम युवा देश के उज्जवल भविष्य होने के नाते भ्रष्टाचार रहित मतदान का प्रयोग करेंगे। कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर सीमा जैन ने बताया कि ‘स्कूल ऑफ लॉ’ के विद्यार्थी मतदान के प्रति काफी उत्साहित है, जो विद्यार्थी प्रथम बार मतदान करेंगे। विद्यार्थियों के साथ-साथ ‘स्कूल ऑफ लॉ’ के सभी संकाय सदस्यों ने भी शत – प्रतिशत मतदान की शपथ ली जिसमें अल्पना शर्मा, डॉ. कप्तान चंद चारण, डॉक्टर दुर्गा चौधरी राहुल यादव ,उपासना शर्मा आदि संकाय सदस्य उपस्थित रहे।

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

CommentLuv badge

Topics

Translate:

Google News
Translate »
error: Content is protected !!