Bikaner update

महाविद्यालयी विद्यार्थी सुन सकेंगे ऑनलाइन लेक्चर तथा एमजीएसयू केन्द्रीय पुस्तकालय के ई-रिर्सोसेज का कर सकेंगे अध्ययन

बीकानेर। महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय,बीकानेर के कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित जी की प्रेरणा से सम्बद्ध महाविद्यालयों ने भी अपने महाविद्यालय स्मार्ट जोन विकसित कर विद्यार्थियों को ऑनलाइन लेक्चर सुनने की सुविधा उपलब्ध कराना प्रारम्भ किया है।


विश्वविद्यालय मीडिया प्रभारी डाॅ. मेघना शर्मा के अनुसार कुलपति मनोज दीक्षित ने गीता को-एज्युकेशन शिक्षक-प्रशिक्षण महाविद्यालय, घडसाना में ‘‘विद्यार्थी स्मार्ट जोन’’ का लोकार्पण किया।

दीक्षित ने कहा कि विद्यार्थियों के ऑनलाइन अध्ययन करने से उनके शैक्षणिक उन्नयन में प्रगति आएगी तथा वे विख्यात शिक्षाविदों के विचार भी अपने मूल स्थान पर बैठकर ही सुन सकेंगे। ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध होने से विश्वविद्यालय एवं अन्य महाविद्यालयों में आयोजित होने वाली संगोष्ठी एवं अन्य कार्यक्रमों का लाभ भी प्राप्त कर सकेंगे। इस अवसर पर कुलपति ने अन्य महाविद्यालयों से आह्वान किया कि वे इस प्रकार की सुविधा महाविद्यालय में स्थापित कर विद्यार्थी हित में पुनीत कार्य करे।
इस अवसर पर कुलपति महोदय की धर्मपत्नी श्रीमती आरती दीक्षित, संकायाध्यक्ष विज्ञान एवं परीक्षा नियंत्रक प्रो. राजाराम चोयल, संकायाध्यक्ष शिक्षा एवं महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. सतपाल स्वामी, संस्थान की अध्यक्ष प्रो. सुमित्रा स्वामी, संरक्षक श्री प्रवीण अरोड़ा, घडसाना स्थिति महाविद्यालयोें के प्राचार्य एवं विद्यार्थी उपस्थित हुए।

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

CommentLuv badge

Topics

Translate:

Google News
Translate »
error: Content is protected !!