Politics

कन्हैयालाल का सिर कटा, 300 साल पुराना मंदिर टूटा, ये लाल रंग देख डर जाते हैं… अशोक गहलोत पर खूब बरसे अमित शाह

कन्हैयालाल का सिर कटा, 300 साल पुराना मंदिर टूटा, ये लाल रंग देख डर जाते हैं… अशोक गहलोत पर खूब बरसे अमित शाह

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज नागौर पहुंचे। यहां उन्होंने नावां, मकराना और परबतसर विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाओं को भी संबोधित किया। इस दौरान शाह ने कांग्रेस की गहलोत सरकार को तुष्टिकरण के मुद्दे पर जमकर घेरा।

राजस्थान विधानसभा चुनाव: अमित शाह का राजस्थान में जनसभाओं को संबोधन

राजस्थान विधानसभा चुनाव: अमित शाह का राजस्थान में जनसभाओं को संबोधन

जयपुर : राजस्थान विधानसभा चुनाव में अब जीत को लेकर रेस तेज हो गई है। इसी के चलते कांग्रेस- बीजेपी के दिग्गज नेता की ओर से जनसभाओं को संबोधित करने का सिलसिला शुरू हो गया है। इसी क्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी राजस्थान में नागौर जिले पहुंचे। शाह ने यहां कांग्रेस की गहलोत सरकार को तुष्टिकरण और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर जमकर घेरा। अमित शाह ने सबसे पहले कुचामन पहुंचे। यहां उन्होंने नावां से भाजपा प्रत्याशी विजय सिंह चौधरी के समर्थन में सभा को संबोधित किया। इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री ने सीएम अशोक गहलोत पर व्यंग्य के अंदाज में निशाना साधा। शाह ने कहा कि अभी मैं आ रहा था तो एयरपोर्ट पर कुछ कम्युनिस्ट मित्र मिल गए। उन्होंने कहा कि हम राजस्थान नहीं जा सकते। मैंने पूछा- क्यों? तो उन्होंने कहा कि हमारे झंडे का कलर लाल है। लाल कलर देखकर ही गहलोत साहब भड़क जाते हैं। शाह ने आगे कहा कि कुछ भी लाल हो। गहलोत जी को लाल डायरी ही नजर आती है।

तुष्टिकरण के मुद्दे पर की घेराबंदी

इस दौरान शाह ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि गहलोत सरकार तीन D पर चलने वाली सरकार है- पहला D यानी दंगा, दूसरे डी का मतलब महिलाओं से दुर्व्यवहार और तीसरे D का अर्थ दलितों पर अत्याचार। शाह ने इस दौरान तुष्टिकरण के मुद्दे पर भी कांग्रेस की घेराबंदी की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज में राजस्थान में आए दिन दंगे हुए हैं। कन्हैयालाल का सिर कटा। अलवर में 300 साल पुराना शिव मंदिर तोड़ा। सालासर में राम दरबार पर बुलडोजर चलाया गया। संत ने अवैध खनन के खिलाफ आत्मदाह किया। इस तरह की घटनाएं देशभर में कहीं नहीं हुईं। सिर्फ राजस्थान में हुई हैं।

पीएफआई पर बैन लगाकर तुष्टिकरण को कुचला

कुचामन के बाद गृहमंत्री अमित शाह मकराना पहुंचे। यहां उन्होंने भाजपा प्रत्याशी सुमिता भींचर के समर्थन में सभा की। यहां अमित शाह ने महिला सुरक्षा के मुद्दे पर कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने राजस्थान में बढ़ते महिला अपराध पर अपनी बात रखी। शाह ने इसके बाद पीएफआई का जिक्र कर यहां भी तुष्टिकरण के मुद्दे पर राज्य सरकार की घेराबंदी की कोशिश की। शाह ने आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी जी ने पीएफआई पर बैन लगाकर तुष्टिकरण के प्रयास को कुचल दिया है। अगर दोबारा कांग्रेस की सरकार आती है तो अशोक गहलोत पीएफआई से पाबंदी हटा देंगे।

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

CommentLuv badge

Topics

Translate:

Google News
Translate »
error: Content is protected !!