National News

बेटे संग टीना डाबी की सामने आईं नई तस्वीरें, नाम का भी हो गया खुलासा

बेटे संग टीना डाबी की सामने आईं नई तस्वीरें, नाम का भी हो गया खुलासा

Tina Dabi Latest News: 2016 की यूपीएससी टॉपर और राजस्थान कैडर की दिग्गज आईएएस टीना डाबी इंस्टाग्राम पर फिर से एक्टिव हुई हैं। उन्होंने हाल ही में बेटे को जन्म दिया। अब बेटे के साथ उनकी नई तस्वीर सामने आई है, इसी के साथ उनके बेबी ब्वॉय के नाम का खुलासा हो गया। देखिए तस्वीरें।

जयपुर: जैसलमेर की कलेक्टर रहीं दिग्गज आईएएस टीना डाबी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। बीते 15 सितंबर को वो मां बनी हैं। उन्होंने बेबी ब्वॉय को जन्म दिया। टीना डाबी की ओर से इसकी जानकारी साझा की गई। इस दौरान टीना डाबी के बेटे की पहली झलक भी सामने आई थी। हालांकि, उस समय ये क्लीयर नहीं हो सका था कि बेटे का नाम क्या रखा गया। अब सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर शेयर कुछ तस्वीरों में आए कमेंट्स से टीना डाबी के बेटे का खुलासा हो गया है।

टीना डाबी ने शेयर की बच्चे के साथ शानदार तस्वीरें

टीना डाबी ने शेयर की बच्चे के साथ शानदार तस्वीरें

2016 की यूपीएससी टॉपर टीना डाबी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने पति और परिवार के साथ की कुछ तस्वीरें शेयर कीं। इसमें एक तस्वीर में वो अपने बेटे के साथ भी बैठी दिख रही हैं। बेटे संग आईएएस अफसर की तस्वीर बेहद प्यारी लग रही। इन शेयर की गई तस्वीरों पर किए गए कमेंट्स में टीना डाबी के बेटे की जानकारी मिली।

बेटे संग टीना और नाम का भी हो गया खुलासा

बेटे संग टीना और नाम का भी हो गया खुलासा

टीना डाबी की छोटी बहन और आईएएस अधिकारी रिया डाबी ने इन तस्वीरों पर कमेंट किए हैं। खास तौर बच्चे संग टीना की तस्वीर पर रिया डाबी ने रिएक्ट करते हुए लिखा ‘Just Looking Like a Wow’। इसी दौरान कमेंट करते हुए एक यूजर ने बच्चे के नाम का खुलासा कर दिया। इस कमेंट की मानें तो बच्चे का नाम निखिल रखा गया है।

क्या टीना डाबी के बेटे का नाम निखिल है?

क्या टीना डाबी के बेटे का नाम निखिल है?

टीना डाबी के इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरों में एक जगह वो अपने पति प्रदीप गवांडे और बहन रिया डाबी के साथ किसी सेलिब्रेशन की तैयारी में जुटे दिख रहे। एक और तस्वीर में बेबी ब्वॉय लिखी हुई खास तस्वीर दिख रही। वहीं कुछ तस्वीरों में टीना डाबी और उनके पति कहीं घूमते हुए भी नजर आ रहे।

2022 में शादी तो 2023 में मां बनीं टीना डाबी

2022 में शादी तो 2023 में मां बनीं टीना डाबी

आईएएस टीना डाबी और प्रदीप गवांडे ने पिछले साल यानी 22 अप्रैल 2022 को शादी रचाई थी। फिर कुछ समय पहले ही टीना डाबी और प्रदीप गवांडे पेरेंट्स बने। जयपुर के अस्पताल में टीना ने बेटे को जन्म दिया। IAS दंपति प्रदीप गवांडे और टीना डाबी को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है। इस खास मौके पर उन्हें बड़ी संख्या में लोगों और शुभचिंतकों बधाइयां दी थीं।

देखिए टीना डाबी के बेटे की पहली झलक

देखिए टीना डाबी के बेटे की पहली झलक

प्रदीप गवांडे के साथ टीना डाबी ने दूसरी शादी की थी। अब ये आईएएस दंपति माता-पिता बन गए हैं। टीना डाबी जब जैसलमेर की कलेक्टर थीं तभी उनके प्रेग्नेंसी की जानकारी मिली थी। इसी वजह से उन्होंने नॉन फील्ड पोस्टिंग की अपील की थी। जिसे स्वीकार कर लिया गया। तब से वो मेडिकल लीव और फिर मैटरनिटी लीव पर रहीं। अब आईएएस दंपति के बेटे की झलक और नाम का खुलासा हो गया।

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

CommentLuv badge

Topics

Translate:

Google News
Translate »
error: Content is protected !!