अमित शाह के रथ से टकराया हाई टेंशन लाइन का तार, डीडवाना में बड़ा हादसा टला, मामले की लापरवाही में प्रशासन की चूक

rajasthan news: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नागौर के परबतसर में मंगलवार को उस समय बाल-बाल बच गये जब उनका काफिला चुनावी रैली के लिए जा रहा था। जिस ‘रथ’ (बस) से वह यात्रा कर रहे थे, उसके ऊपरी हिस्से बिजली के तार के संपर्क में आने से चिंगारी निकली और फिर उन्हें अन्य वाहन से रवाना किया गया।
बीजेपी के प्रचार अभियान में बिजली के तार से टकराने का हादसा, अमित शाह की रैली बची
बीजेपी के प्रचार अभियान में बिजली के तार से टकराने का हादसा, अमित शाह की रैली बचीजयपुर: राजस्थान चुनाव में बीजेपी का प्रचार अभियान जोर शोर से जारी है। इसी अभियान के तहत मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह प्रदेश में चुनावी रैली करने पहुंचे थे। इस दौरान नागौर के परबतसर में मंगलवार को शाह का रथ यानी प्रचार वाली बस बड़े हादसे का शिकार होते होते बची। बस सवार सभी लोग उस समय बाल-बाल बच गये जब उनका रक्ष चुनावी रैली के लिए जा रहा था। बस का ऊपरी हिस्सा वहां से गुजर रही बिजली की हाई टेंशन लाइन के संपर्क में आ गया। तार के छूते ही चिंगारी निकली। चिंगारी के साथ तार टूटकर गिर गया। चिंगारी निकलने और तार टूटते देख रथ के पीछे की अन्य गाड़ियां तुरंत रुक गईं और बिजली काट दी गई। इसके बाद उन्हें अन्य वाहन से रवाना किया गया।
प्रशासन की बड़ी चूक, जांच के आदेश
गृहमंत्री अमित शाह की यात्रा का रूट पहले से तय था और इसकी पूरी सूचना स्थानीय प्रशासन थी। यात्रा में शाह के काफिल को लेकर लापरवाही सामने आई है। बिजली के तार ढीले थे और अधिकारियों ने रास्ते का मुआयने के बाद भी ढीले तारों को ठीक नहीं करवाया। गृहमंत्री की सुरक्षा में इतनी बड़ी चूक सामने आने के बाद जांच के आदेश दिए गए है
शाह का काफिला बिदियाद गांव से गुजर रहा था
अमित शाह इस घटना के बाद दूसरे वाहन से परबतसर पहुंचे। इसके बाद उन्होंने वहां रैली को संबोधित किया। बिजली के तार से टकराने की घटना तब हुई जब वह रथ में सवार होकर बिदियाद गांव से परबतसर जा रहे थे। घटना के वक्त उनका काफिला एक गली से गुजर रहा था।
इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया
केंद्रीय गृह मंत्री शाह मंगलवार को राजस्थान दौरे पर थे। उन्होंने 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में कुचामन, मकराना और नागौर के परबतसर में तीन रैलियों को संबोधित किया। इस दौरान हुए हादसे का एक वीडियो भी अब सामने आया है।
Add Comment