National News

इंद्रदेव नहीं, प्लेन कराएंगे कृत्रिम बारिश, दिल्ली में प्रदूषण घटाने का इंतजाम समझ लीजिए

TIN NETWORK
TIN NETWORK

इंद्रदेव नहीं, प्लेन कराएंगे कृत्रिम बारिश, दिल्ली में प्रदूषण घटाने का इंतजाम समझ लीजिए

कृत्रिम बारिश चीन में काफी पहले से होती आ रही है लेकिन भारतीयों को यह थोड़ा नया लग सकता है। हालांकि दक्षिण के दो राज्यों में ऐसा किया जा चुका है। उत्तर भारत के लिए यह बिल्कुल नई बात है। दिल्ली में अगले कुछ दिन में प्रदूषण कम करने के लिए आर्टिफिशियल रेन कराने का फैसला किया गया है। 

दिल्ली में अचानक छाएंगे बादल और होने लगेगी बरसात… पलूशन पर काबू पाने का दिलचस्प आइडिया

नई दिल्ली: प्रदूषण बढ़ता देख दिल्ली में पहली बार केजरीवाल सरकार ने कृत्रिम बारिश कराने का फैसला किया है। खबर है कि 20-21 नवंबर के आसपास आसमान से यह आर्टिफिशियल बारिश कराई जा सकती है। आईआईटी कानपुर ने ट्रायल कर पूरा प्लान दिल्ली सरकार को सौंप दिया है। सरकार यह जानकारी शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट को भी देने वाली है। बताया जा रहा है कि दिल्ली सरकार सुप्रीम कोर्ट से अपील करेगी कि कृत्रिम बारिश कराने में केंद्र सरकार का भी सहयोग मिले। जब से यह खबर पता चली है लोगों के मन में सवाल उठने लगे होंगे कि बादलों से अपने आप बारिश नहीं होगी, ये कृत्रिम बारिश क्या होती है? आमतौर पर लोग कहते हैं कि इंद्रदेव प्रसन्न होते हैं और बारिश कराते हैं लेकिन इसमें प्लेन से बारिश कैसे होगी? दिल्ली के आसमान में ऐसा क्या होने वाला है कि प्रदूषण घट जाएगा या खत्म हो जाएगा? क्या वो पानी की बूंदें होंगी, क्या यह कुछ वैसा होगा जैसे जंगल की आग को बुझाने के लिए हेलिकॉप्टर पानी डालते हैं? आइए जान लेते हैं कि दिल्ली की हवा को साफ करने के लिए यह कृत्रिम बारिश की तकनीक क्या है?

​कैसे होगी ये बारिश​

​कैसे होगी ये बारिश​

यह कृत्रिम बारिश क्लाउड सीडिंग (Cloud Seeding) से कराई जाती है। दिल्ली के लिए यह प्रक्रिया नई भले हो, पर दुनिया में यह दशकों से हो रहा है। दरअसल, आसमान में जो प्रदूषण फैलाने वाले कण तैर रहे हैं, वे हवा के झोकों से जा सकते हैं या फिर बारिश से जमीन पर गिर सकते हैं। इससे प्रदूषण घट जाएगा। हालांकि दोनों चीजें फिलहाल दिल्ली में नहीं हो रही हैं। आर्टिफिशियल हवा चलाना संभव नहीं है। ऐसे में दूसरे विकल्प के इस्तेमाल की बात हो रही है। एक केमिकल (सिल्वर आयोडाइड) को प्लेन की मदद से बादलों के बीच स्प्रे किया जाता है। इसे आप छिड़काव समझ लीजिए। यह कुछ वैसा ही है जैसे खेतों में किसान खाद या बीज डालते हैं। आसमान में एरोप्लेन यह काम करता है।

क्या करता है सिल्वर आयोडाइड

क्या करता है सिल्वर आयोडाइड

सिल्वर आयोडाइड के चारों ओर पानी के कण जमा होने लगते हैं और बूंदें बनने लगती हैं। ये खूब सा​रा जब हो जाता है तो भारी होने के कारण उस जगह पर बारिश होने लगती है। आईआईटी कानपुर के प्रो. मणिंद्र अग्रवाल ने एनडीटीवी से बातचीत में बताया कि कई साल से चीन और मिडिल ईस्ट में कृत्रिम बारिश का इस्तेमाल किया जा रहा है। यह कोई नई चीज नहीं है। चीन में भी प्रदूषण से निपटने के लिए ऐसा किया जाता है।

दिल्ली के मंत्री ने क्या कहा, सुनिए

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

CommentLuv badge

Topics

Translate:

Google News
Translate »
error: Content is protected !!