वसुंधरा राजे होंगी राजस्थान की मुख्यमंत्री ! बालकनाथ ने भरी सभा में इस अंदाज में किया ऐलान
Vasundhara raje : राजस्थान विधानसभा चुनाव के बीच एक बार फिर बीजेपी में सीएम फेस को लेकर मुद्दा उठा है। पिछले एक साल से बीजेपी में सीएम फेस को लेकर कई नेताओं के बयान सामने आए हैं, लेकिन अब चुनाव के दौरान दो बड़े नेताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को सीएम फेस बताया है। इससे पार्टी की गुटबाजी को एक बार फिर हवा मिल गई।
जयपुर : भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की ओर से स्पष्ट किया जा चुका है कि राजस्थान में इस बार सीएम फेस कोई नेता नहीं है। केवल कमल के फूल के निशान पर वोट मांगे जा रहे हैं। इसके बावजूद भी बीजेपी में सीएम फेस को लेकर समय समय पर बयान सामने आते रहे हैं। पिछले करीब एक साल से राजस्थान भाजपा में सीएम फेस को लेकर कई तरह के बयान सामने आए। कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी में मुख्यमंत्री के एक दर्जन दावेदार हैं। अब चुनाव के दरमियान बीजेपी के दो बड़े नेताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को सीएम फेस बता दिया है, जिससे पार्टी की गुटबाजी को एक बार फिर हवा मिल गई है।
हमारी पूर्व और आने वाली मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे…
राजस्थान में बीजेपी के सीएम फेस की दौड़ में बाबा बालकनाथ को भी बताया जा रहा था। लेकिन अब उन्होंने एक ऐसा बयान दिया जिससे साफ हो गया कि वह सीएम रेस से बाहर हैं। बीजेपी प्रत्याशी महंत बाबा बालकनाथ ने बीजेपी के सीएम फेस को लेकर बयान दिया। नामांकन सभा के दौरान बाबा बालक नाथ ने वसुंधरा राजे को पूर्व मुख्यमंत्री बताने के साथ भविष्य की मुख्यमंत्री भी कहा। कुछ महीनों पहले भी बालक नाथ ने कहा था कि वसुंधरा राजे ही सीएम फेस होंगी, शीर्ष नेतृत्व से इस बारे में हमारी बात हो चुकी है। नामांकन सभा में आए बालकनाथ ने कहा कि ‘हमारी पूर्व और आने वाली मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे जी का स्वागत सत्कार करने आने में मुझे थोडा विलंभ हुआ है, जिसके लिए मैं माफी मांगता हूं। इस बयान के बाद से फिर राजस्थान की राजनीति में कई सवाल खड़े हो गए।
अलवर की सभा में उठा सीएम फेस का मामला
अलवर जिले की बहरोड़ विधानसभा में बीजेपी प्रत्याशी जसवंत यादव की नामांकन सभा में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी शामिल हुई थीं । नामांकन सभा में बीजेपी प्रत्याशी और पूर्व मंत्री जसवंत यादव ने कहा कि हमारा नेतृत्व करने वाली नेता वसुंधरा राजे ही है। उन्हीं के कार्यकाल में वह मंत्री बने थे। जसवंत यादव ने कहा कि अगर फिर से राजे ही मुख्यमंत्री बनी तो वह डंके की चोट पर मंत्री बनेंगे।
Add Comment