politics

सचिन पायलट के सामने अपने ही जीत में बनेंगे ‘रोड़ा’, कांग्रेस के यह दो मुस्लिम उम्मीदवार ठोक रहे मजबूत दावेदारी

TIN NETWORK
TIN NETWORK

सचिन पायलट के सामने अपने ही जीत में बनेंगे ‘रोड़ा’, कांग्रेस के यह दो मुस्लिम उम्मीदवार ठोक रहे मजबूत दावेदारी

सचिन पायलट के गढ़ टोंक विधानसभा में चुनावी माहौल चरम पर है। यहां के मुस्लिम समाज के दो निर्दलीय प्रत्याशी ‘स्थानीय’ का मुद्दा बना कर चुनाव लड़ रहे हैं। इसके साथ ही भाजपा टोंक विधानसभा में करीब 2.6 लाख मतदाताओं में से 70 हजार मुस्लिम मतदाता हैं। इसलिए यहां के मुस्लिम मतदाताओं को बड़ा वोट बैंक माना जाता है। जिससे पायलट की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

टोंक : डिप्टी सीएम सचिन पायलट चुनाव नजदीक आने के साथ अपने गढ़ टोंक विधानसभा में सक्रिय हो चुके हैं। इसको लेकर पायलट बुधवार को टोंक विधानसभा के 23 गांवों में तीन दिनों के दौरे पर रहेंगे। जहां जनसंपर्क कर मतदाताओं को साधेंगे। उधर, टोंक में कांग्रेस से स्थानीय मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट नहीं मिलने की नाराजगी साफ देखने को मिल रही है। इसके कारण चुनावी मैदान में निर्दलीय उतरने वाले मुस्लिम उम्मीदवार पायलट की जीत में रोड़ा डाल सकते हैं। कांग्रेस पार्टी से जुड़े हुए ये उम्मीदवार अब पायलट के खिलाफ ही मुद्दा बनाकर चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके हैं। इसको लेकर मुस्लिम समाज के दो निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में है। चूंकि टोंक मुस्लिम बाहुल्य सीट है। ऐसे में दोनों उम्मीदवार स्थानीयता को मुद्दा बना रहे हैं। इसके पीछे उनका कहना है कि मुस्लिम समाज अब तक केवल वोट ही देता आया है। क्या स्थानीय होने के नाते मुस्लिम समाज को कभी टिकट नहीं मिलेगा ? इसी मुद्दे को लेकर कांग्रेस पार्टी से जुड़े हुए नईमुद्दीन अपोलो और मोहसिन रसीद खान ने अपनी ताल ठोक दी है। इस स्थिति में अगर दोनों मुस्लिम उम्मीदवारों में से एक उम्मीदवार भी चुनाव मैदान में रहता है तो, इसका खामियाजा पायलट को भुगतना पड़ सकता है।

आखिर कब तक ‘मुस्लिम’ वोट ही देता रहेगा

कांग्रेस पार्टी में लंबे समय से काम कर रहे टोंक के नईमुद्दीन अपोलो ने भी पायलट के सामने निर्दलीय चुनाव लड़ने की ताल ठोकी है। जो वर्तमान में 20 सूत्रीय कमेटी के जिला अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने भी इस बार टोंक से स्थानीयता का मुद्दा उठाते हुए पार्टी से टिकट देने की मांग की। वह दो बार पार्टी से टिकट की मांग कर चुके हैं। लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला। उनका कहना है कि टोंक में मुस्लिम समुदाय के करीब 70 हजार वोट हैं। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि इस स्थिति में आखिर मुस्लिम समाज कब तक अपना वोट ही देता रहेगा। क्या उसे बड़ा बाहुल्य होने के नाते टिकट नहीं मिलेगा। इस मुद्दे को ध्यान में रखते हुए उन्होंने चुनाव लड़ने की घोषणा की।

मुझे तो टोंक की जनता चुनाव लड़ा रही है-मोहसीन

टॉक अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ से जुड़े हुए मोहसिन रसीद खान ने भी इस बार निर्दलीय नामांकन दाखिल किया है। उन्होंने कहा कि सचिन पायलट तो, शक्ति और पैसों का अंबार है। लेकिन मुझे तो टोंक की जनता चुनाव लड़ा रही है। मुझे तो टोंक की जनता ही चुनाव लड़ने के लिए पैसे देगी। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए आरोप लगाए कि पायलट साहब की सभा में लोगों को आने के लिए 200-200 देकर बुलाए गए हैं। जिनके सबूत मेरे पास है।अगर आवश्यकता पड़ी तो, मैं उनका सार्वजनिक करूंगा। उन्होंने यह भी दांवा किया कि पायलट साहब की सभा के लिए लोगों को पैसे दिए गए। इसकी मेरे पास 5-5 सबूत है।

टोंक में छाया स्थानीयता का मुद्दा

टोंक विधानसभा में इस बार स्थानीयता का मुद्दा व्यापक रूप से छाया रहा है। इसको लेकर भाजपा ने भी ट्रंप कार्ड खेलते हुए पूर्व विधायक अजीत मेहता को पायलट के सामने चुनाव मैदान में उतारा है। अजीत मेहता टोंक के स्थानीय उम्मीदवार है। इसके अलावा वह 2013 के विधानसभा चुनाव में विजयी रहे थे। इधर, कांग्रेस पार्टी में जुड़े हुए मुस्लिम नेता भी स्थानीय उम्मीदवार को टिकट देने की मांग कर रहे थे। लिहाजा इस विधानसभा चुनाव में पायलट के सामने स्थानीयता का मुद्दा निश्चित रूप से उनकी राह में रोडा बनेगा।

क्या कहते हैं टोंक विधानसभा के समीकरण

टोंक विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की बात करें तो, यहां 2 लाख 60 हजार से ऊपर मतदाता है। इनमें मुस्लिम समाज के करीब 70 हजार वोट बताए गए हैं। इसके अलावा गुर्जर समाज के यहां करीब 40 हजार वोट है। इसी तरह माली के 24 हजार और वैश्य समाज के 30 हजार वोटर्स हैं। ऐसे में मुस्लिम समुदाय यहां का सर्वाधिक बड़ा वोट बैंक है। इसलिए हमेशा से कांग्रेस की टोंक विधानसभा पर नजर बनी रही हैं। इसलिए इस बार भी कांग्रेस ने टोंक विधानसभा से सचिन पायलट को उतारा है।

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

CommentLuv badge

Topics

Translate:

Google News
Translate »
error: Content is protected !!