Politics

सट्टेबाजी, लाल डायरी और पांच पांडव…जानिए पीएम मोदी की कांग्रेस को चुभने वाली 5 बातें

TIN NETWORK
TIN NETWORK

सट्टेबाजी, लाल डायरी और पांच पांडव…जानिए पीएम मोदी की कांग्रेस को चुभने वाली 5 बातें

PM Modi Damoh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के तूफानी दौरे पर हैं। पूरे प्रदेश में दौरे कर रहे हैं। इसी बीच वह प्रचार के सिलसिले में एमपी के दमोह पहुंचे। यहां उन्होंने कांग्रेस पर तीखे प्रहार किए। पीएम ने दमोह संसदीय क्षेत्र की 8 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे। यह उनका दमोह में पहला दौरा था।

दमोह: मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार की कमान संभाले पीएम मोदी दमोह की धरती पर पहुंचे। ये दमोह में उनका पहला दौरा था। यहां उन्होंने 8 विधानसभा के उम्मीदवारों के लिए जनता से वोट मांगे। उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। अपने संबोधन में उन्होंने कांग्रेस के झूठ और घोटालों के बारे में जनता को चेताया। कांग्रेस के गरीबी हटाओ नारे पर भी उन्होंने तंज कसा। आइए जानते हैं पीएम मोदी के भाषण की 5 प्रमुख बातें…

अगली बार तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बनेगा भारत

पीएम मोदी ने जनता से कहा कि आपके आशीर्वाद से 2014 में हमारा सेवाकाल शुरू हुआ, तब हमारा देश 10वें नंबर की अर्थव्यवस्था था। हम 10 से 5 पर पहुंच गए। टीवी और अखबारों में चर्चा हुई। मैं अगले कार्यकाल में देश को टॉप 3 अर्थव्यवस्था बनाकर रहूंगा।

रिमोट से चलाती है कांग्रेस

‘देश 10 साल रिमोट से चला, लेकिन कांग्रेस सुधरी नहीं। अब कांग्रेस अध्यक्ष रिमोट से चल रहे हैं। पीएम मोदी ने मल्लिकार्जुन खरगे के पांच पांडव वाले बयान पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि उनके रिमोट के सेल जब तक चलते हैं, तब वह सनातन की बुराई करने लगते हैं। जैसे ही सेल खत्म होते हैं, वह पांच पांडव की बात करने लगते हैं। हमें गर्व है कि हम पांच पांडवों की राह पर चल रहे हैं।

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के बयान पर निशाना

पहले वहां से 1 रूपया आता था, तो यहां तक आते आते 25 पैसा हो जाता था। इसी साल केंद्र ने एमपी सरकार को करोड़ों रुपए भेजे, मजाल है कि कोई पंजा उसे लूट जाए। हमने 4 करोड़ से ज्यादा पक्के घर बनाकर गरीबों को दिए। राम मंदिर बनाया ये याद है, लेकिन 4 करोड़ घर बनाए, ये भी याद रखिए।

‘जो करना है कर ले’

पीएम मोदी ने कहा कि मुफ्त अनाज की घोषणा करने की वजह से कांग्रेस के पेट में चूहे कूद रहे हैं। दो दिन से लगे हैं, इलेक्शन कमीशन जाएंगे। मोदी की शिकायत करेंगे। मोदी अपने आप को समझता क्या है? अरे भाई तुझे जो करना है कर ले बाबा…मेरे तो गरीब अपने हैं। गरीबों की सेवा करना मैं नहीं छोडूंगा। वो अपना पाप करते रहें, मैं अपना पुण्य करता रहूंगा।

सट्टेबाजी और लाल डायरी

मैं पहली बार मतदान करने वाले युवाओं से कहना चाहता हूं। आने वाले 25 साल आपके जीवन के सबसे महत्वपूर्ण साल हैं। कांग्रेस ने आपके माता पिता को जो तकलीफ दी, जो जीवन आपके माता-पिता ने जीया, मैं नहीं चाहता कि आपको ऐसा जीवन जीना पडे। कांग्रेस को जहां मौका मिल रहा है, वहां उसने कर क्या लिया? छत्तीसगढ़ में सट्टेबाजी है और राजस्थान में काले कारनामों की लाल डायरी है। सट्टेबाज कह रहा है कि मैंने मुख्यमंत्री को 500 करोड़ रुपया दिया है।

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

CommentLuv badge

Topics

Translate:

Google News
Translate »
error: Content is protected !!