हाय! मेरी दिल्ली को किसकी नजर लगी है… धुंधली तस्वीरें देख आपका दिल भी रोने को करेगा
दिल्ली में सबकुछ धुंधला-धुंधला सा दिखने लगा है। सुबह से राजधानी धुंध की चादर ओढ़ लेती है। फिर रात तक यही हालात रहते हैं। वायु प्रदूषण में दिल्ली गायब हो गई है। इसकी तस्वीरें डराने वाली हैं।
1/7गैस चैंबर बनी राजधानीदिल्ली की आबोहवा बिल्कुल बदल गई है। यह गैस चैंबर बन चुकी है। राजधानी के साथ आसपास के इलाकों में भी धुएं और धुंध ने सबकुछ धुंधला कर दिया है। खुलकर सांस लेना मुश्किल है। इस वायु प्रदूषण ने दिल्ली-एनसीआर की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है।
2/7गुम हुई दिल्लीदिल्ली और आसपास के इलाकों में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। धुएं और धुंध में राजधानी गुम हो गई है। कोई नहीं जानता कि हालात में कब सुधार होगा।
3/7एयर पलूशन जस का तससरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद एयर पलूशन पर अंकुश लगता नहीं दिख रहा है। जल्दी सुबह और देर शाम को स्थिति और भी ज्यादा खराब दिखती है।
4/7स्थिति और खराब होने की आशंकादिवाली के बाद एयर पलूशन के और बढ़ने की आशंका है। इसने चिंता बढ़ा रखी है। इस स्थिति से निपटने के लिए चौतरफा प्रयास जारी हैं।
5/7ताजमहल की चमक पड़ी फीकीआगरा में ताजमहल भी धुंध की चादर में ढंका दिखाई दिया। शहर में बढ़ते प्रदूषण ने ताजमहल की चमक फीकी कर दी है।
6/7वॉक पर निकलना हुआ मुश्किलदिल्ली में सुबह और शाम वॉक करने निकल रहे लोग सांस फूलने की शिकायत कर रहे हैं। ज्यादातर लोग मास्क लगाकर बाहर आ रहे हैं।
7/7बड़े पैमाने पर कट रहे चालानराजधानी में बड़े पैमाने पर चालान भी काटे जा रहे हैं। इसका मकसद एयर पलूशन पर कंट्रोल करना है।
Add Comment