National News

कमरा नंबर 302 और दो लाश … दिल्ली के OYO होटल में उस रात क्या हुआ था? सामने आई पूरी कहानी

TIN NETWORK
TIN NETWORK

कमरा नंबर 302 और दो लाश … दिल्ली के OYO होटल में उस रात क्या हुआ था? सामने आई पूरी कहानी

चार घंटे के लिए कमरा बुक था और जब समय बीत जाने के बाद कमरा नहीं खुला तब होटल स्टाफ ने दरवाजा खटखटाया। जब कोई जवाब नहीं मिला उसके बाद होटल स्टाफ ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी। पुलिस की मौजूदगी में कमरा खोला गया तब तक दोनों की लाश पड़ी थी।

नई दिल्ली: मौजपुर मेट्रो स्टेशन के पास 66 फुटा रोड पर स्थित ओयो होटल के कमरा नंबर 302 में मिली दो लाशों के पोस्टमॉर्टम के बाद उनकी मौत के राज से पर्दा उठ गया है। 28 वर्षीय युवक ने 27 वर्षीय महिला की गला दबाकर हत्या करने के बाद फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। खुदकुशी करने से पहले युवक ने एक सुसाइड नोट भी लिखा। इसमें आधे पेज पर हिंदी में लिखा था कि दोनों एक-दूसरे से प्यार करते थे और उन्होंने एक साथ अपनी जिंदगी खत्म करने का फैसला किया था। अब जाफराबाद पुलिस ने इस मामले में हत्या का केस दर्ज कर लिया है।

डीसीपी नॉर्थ-ईस्ट डॉ. जॉय टिर्की ने बताया कि जाफराबाद पुलिस को 27 अक्टूबर रात 8:05 पर किंग्स स्टे, ओयो होटल के तीसरी मंजिल स्थित कमरा नंबर 302 में दो लाश पड़े होने की सूचना मिली थी। बेड पर महिला की लाश थी, जबकि पंखे के सहारे फंदे पर युवक की लाश लटकी हुई थी। दोनों की पहचान कर उनकी बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया था। डॉक्टर्स ने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बताया, महिला की गला घोंटकर हत्या हुई है, जबकि युवक ने फांसी लगाई है।

कमरा अंदर से बंद था, अंदर जाने का और कोई रास्ता नहीं था। इससे साफ हो गया कि युवक ने हत्या कर खुदकुशी की। दोनों उस दिन दोपहर 1:02 पर 4 घंटे के लिए कमरा बुक किया था। जब वे बाहर नहीं आए तो शाम करीब 7:45 बजे होटल स्टाफ ने दरवाजा खटखटाया। कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई तो उन्होंने बीट कांस्टेबल को बुलाया। पुलिस की मौजूदगी में कमरा खोला गया था।

इसलिए चुना यह रास्ता

पुलिस सूत्र ने बताया कि महिला और युवक मेरठ में पड़ोसी थे। दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे। महिला की शादी हो गई तो वह लोनी आ गई। मगर प्यार का सिलसिला जारी रहा। महिला के बच्चे भी हो हो गए। अब युवक का भी रिश्ता हो गया था। मगर महिला उस पर शादी ना करने का दबाव बना रही थी। माना जा रहा है कि इसी कारण दोनों ने मौत को गले लगा लिया।

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

CommentLuv badge

Topics

Translate:

Google News
Translate »
error: Content is protected !!