politics

गहलोत के ‘हीरो’ के साथ ‘वो’ वाला चक्कर, पत्नी होने का दावा करने वाली ने बढ़ाई टेंशन

TIN NETWORK
TIN NETWORK

गहलोत के ‘हीरो’ के साथ ‘वो’ वाला चक्कर, पत्नी होने का दावा करने वाली ने बढ़ाई टेंशन

Rajasthan Election 2023 News : जयपुर की महिला ने कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार शर्मा पर आरोप लगाए हैं कि उन्होंने अपने नामांकन पत्र में गलत जानकारी दी है। महिला ने शिकायत करते हुए कहा है कि शर्मा के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनका उल्लेख उन्होंने नामांकन पत्र में नहीं किया है।

झुंझुनू/ जयपुर : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नामांकन में तथ्य छिपाने के मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था। इसी बीच अब उनके सलाहकार और नवलगढ़ के कांग्रेसी प्रत्याशी राजकुमार शर्मा पर भी आरोप लगा है कि उन्होंने भी अपने नामांकन पत्र में गलत जानकारी दी है। इस मामले में एक महिला जिसने खुद को राजकुमार शर्मा की पत्नी बताया है, उन्होंने शर्मा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इस मामले को लेकर उसने मीडिया के सामने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार शर्मा ने नामांकन भरने के दौरान तथ्य छिपाए हैं। इसको लेकर महिला ने जिला निर्वाचन अधिकारी को शिकायत कर उनका नामांकन रद्द करने की मांग की। महिला का आरोप है कि शर्मा के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज है,जिनका शपथ पत्र में उल्लेख नहीं किया गया है। बता दें कि राजकुमार शर्मा को साल 2021 में हुए कैबिनेट विस्तार के दौरान सीएम गहलोत के सलाहाकार पद पर नियुक्त किया गया था। वह सीएम के करीबी नेता के तौर पर जाने जाते हैं। सीएम गहलोत उन्हें एक सभा में हीरो कह चुके हैं। सीएम गहलोत की ओर से राजकुमार शर्मा की तारीफ करने का यह वीडियो अक्सर वायरल होता रहता है।

    रूपा माथुर नाम की महिला ने खुद को बताया पत्नी

    राजकुमार शर्मा के नामांकन में तथ्य छुपाने के मामले में उस समय ट्विस्ट आया है। जब जयपुर की रहने वाली रूपा माथुर नाम की महिला ने खुद को शर्मा की पत्नी बताया है। इसके अलावा उसके साथ एक बच्चा भी है। महिला ने आरोप लगाई कि शर्मा ने शपथ पत्र में निशा शर्मा नाम की महिला को अपनी पत्नी बताया, जबकि वह असली पत्नी हैं। महिला ने निर्वाचन अधिकारी बचनेश अग्रवाल के पास राजकुमार शर्मा के नामांकन को रद्द करने की मांग की है। महिला का आरोप है कि वह राजकुमार शर्मा की पत्नी है। इसके बावजूद शर्मा ने अपने नामांकन में यह तथ्य छिपाया है।

    महिला का आरोप उससे दो बार शादी की

    जयपुर निवासी रूप माथुर नाम की महिला ने मीडिया में बोलते हुए आरोप लगाया कि 1999 में उसकी राजकुमार शर्मा के साथ शादी हुई। लेकिन घरेलू विवाद के चलते राजकुमार ने चुनाव का हवाला देकर उससे तलाक लेकर चुनाव के बाद शादी करने का आश्वासन दिया। इस पर राजकुमार शर्मा ने उनसे 2008 में तलाक ले लिया। लेकिन चुनाव के बाद 2009 शर्मा ने उससे फिर शादी कर ली। इन सभी तथ्यों को शर्मा ने अपने नामांकन के शपथ पत्र में छिपाया हैं।

    आपराधिक मामले दर्ज हैं, फिर भी नहीं बताया शपथ में

    निर्वाचन अधिकारी को शिकायत करने के बाद रूपा माथुर ने मीडिया में बातचीत करते हुए बताया कि राजकुमार शर्मा पर कई आपराधिक मामले दर्ज है। जिसका उल्लेख उन्होंने अपने शपथ पत्र में नहीं किया। उन्होंने बताया कि राजकुमार शर्मा के खिलाफ उन्होंने 494 और डोमेस्टिक वायलेंस का मामला दर्ज करवाया है। इसके अलावा जयपुर में एक व्यक्ति की जमीन पर कब्जा करने का भी मामला भी लंबित है। इन सभी मामलों का शर्मा ने अपने शपथ पत्र में उल्लेख नहीं करके, इन्हें छिपाया हैं। उन्होंने निर्वाचन विभाग से राजकुमार शर्मा के खिलाफ झूठे शपथ पत्र को लेकर नामांकन रद्द करने की मांग की।

    About the author

    THE INTERNAL NEWS

    Add Comment

    Click here to post a comment

    CommentLuv badge

    Topics

    Translate:

    Google News
    Translate »
    error: Content is protected !!