उदयपुर जिले की मावली विधानसभा सीट के बीजेपी प्रत्याशी कृष्ण गोपाल पालीवाल का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वह एमएलए (MLA) की फुल फॉर्म बताने में असमर्थ रहे। उनका वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर तरह तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं और उन्हें ट्रोल किया जा रहा है।
उदयपुर/जयपुर : राजस्थान के उदयपुर जिले की मावली विधानसभा सीट से बीजेपी ने प्रत्याशी कृष्ण गोपाल पालीवाल को टिकट दिया है। पालीवाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें उनकी जमकर फजीहत हुई हैं। दरअसल, प्रत्याशी पालीवाल MLA की फुल फॉर्म नहीं बता पाए। इसको लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों की तरह तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है। उधर, वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर लोग भाजपा प्रत्याशी कृष्ण गोपाल पालीवाल को जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
लोकल न्यूज़ पोर्टल के रिपोर्टर ने प्रत्याशी से पूछी MLA की फॉर्म
दरअसल, मावली विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कृष्ण गोपाल पालीवाल से उदयपुर के एक स्थानीय न्यूज पोर्टल के रिपोर्टर ने इंटरव्यू किया। इसमें रिपोर्टर ने प्रत्याशी से एमएलए का फुल फॉर्म पूछ लिया। इस पर भाजपा प्रत्याशी बगले झांकने लग गए। इस दौरान समीप में बैठे एक नेताजी ने उन्हें मेंबर ऑफ पार्लियामेंट का नाम सुझाया। लेकिन उन्होंने कहा यह नहीं कुछ और होता है। उन्होंने कहा कि मैंने मोबाइल में लिख रखा है। लेकिन अभी याद नहीं आ रहा है।
Add Comment