Politics

MLA की फुल फॉर्म पूछा तो नेताजी बोले- मोबाइल पर लिखा है, जानें राजस्थान चुनाव के बीच BJP कैंडिडेट के वायरल वीडियो का राज!

TIN NETWORK
TIN NETWORK

उदयपुर जिले की मावली विधानसभा सीट के बीजेपी प्रत्याशी कृष्ण गोपाल पालीवाल का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वह एमएलए (MLA) की फुल फॉर्म बताने में असमर्थ रहे। उनका वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर तरह तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं और उन्हें ट्रोल किया जा रहा है।

उदयपुर/जयपुर : राजस्थान के उदयपुर जिले की मावली विधानसभा सीट से बीजेपी ने प्रत्याशी कृष्ण गोपाल पालीवाल को टिकट दिया है। पालीवाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें उनकी जमकर फजीहत हुई हैं। दरअसल, प्रत्याशी पालीवाल MLA की फुल फॉर्म नहीं बता पाए। इसको लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों की तरह तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है। उधर, वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर लोग भाजपा प्रत्याशी कृष्ण गोपाल पालीवाल को जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

लोकल न्यूज़ पोर्टल के रिपोर्टर ने प्रत्याशी से पूछी MLA की फॉर्म

दरअसल, मावली विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कृष्ण गोपाल पालीवाल से उदयपुर के एक स्थानीय न्यूज पोर्टल के रिपोर्टर ने इंटरव्यू किया। इसमें रिपोर्टर ने प्रत्याशी से एमएलए का फुल फॉर्म पूछ लिया। इस पर भाजपा प्रत्याशी बगले झांकने लग गए। इस दौरान समीप में बैठे एक नेताजी ने उन्हें मेंबर ऑफ पार्लियामेंट का नाम सुझाया। लेकिन उन्होंने कहा यह नहीं कुछ और होता है। उन्होंने कहा कि मैंने मोबाइल में लिख रखा है। लेकिन अभी याद नहीं आ रहा है।

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

CommentLuv badge

Topics

Translate:

Google News
Translate »
error: Content is protected !!