Uncategorized

कांग्रेस नेता की हत्या करने वाला इनामी मोस्ट वांटेड वरुण चौधरी अरेस्ट, राजस्थान का टॉप-10 बदमाशों में से एक

TIN NETWORK
TIN NETWORK

कांग्रेस नेता की हत्या करने वाला इनामी मोस्ट वांटेड वरुण चौधरी अरेस्ट, राजस्थान का टॉप-10 बदमाशों में से एक

राजस्थान पुलिस की सीआईडी क्राइम ब्रांच ने प्रदेश के टॉप 10 बदमाशों में शामिल वरूण चौधरी को गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि चौधरी युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष विक्रम शर्मा के हत्याकांड में शामिल था । पुलिस के हाथ से बचने के लिए अलग-अलग शहरों में फरारी काट रहा था।

राजस्थान का इनामी मोस्ट वांटेड वरुण चौधरी गिरफ्तार, टॉप टेन बदमाशों में शामिल

राजस्थान का इनामी मोस्ट वांटेड वरुण चौधरी गिरफ्तार, टॉप टेन बदमाशों में शामिलअजमेर : राजस्थान में चुनाव नजदीक होने के साथ ही सुरक्षा निगरानी बढ़ा दी गई है। इसी बीच जयपुर सीआईडी क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता मिली है। राजस्थान पुलिस मुख्यालय की सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रदेश के टॉप 10 मोस्ट वांटेड अपराधियों में शुमार गैंगस्टर वरूण चौधरी को गिरफ्तार कर लिया। इसकी अजमेर जिला पुलिस बहुचर्चित यूथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष विक्रम शर्मा हत्याकांड में 3 वर्ष से तलाश कर रही थी। लेकिन वह पुलिस को चकमा देकर लगातार मूवमेंट कर अलग-अलग शहरों में फरारी काट रहा था। वहीं अपने गुर्गों के जरिए दहशतगर्दी भी फैला रहा था। पुलिस ने इस पर 50 हजार रुपए का इनाम भी घोषित कर दिया था।

जयपुर पुलिस की सूचना पर अजमेर पुलिस पहुंची बदमाश को अरेस्ट करने

जयपुर पुलिस की सूचना पर उसे अजमेर की क्रिश्चियनगंज थाना पुलिस गिरफ्तार कर अजमेर ले आई है। जिससे पुलिस मामले में पूछताछ कर रही है। कुख्यात बदमाश गांव पैघोर थाना कुम्हेर जिला डीग हाल कुन्दन नगर अजमेर निवासी वरुण चौधरी है। जिसे पुलिस ने जयपुर में सिन्धी कैम्प बस स्टैण्ड पर मुखबिर की सूचना पर घेराबन्दी कर दबोच लिया।

कोर्ट ने दी सौंपी पीसी रिमांड

इसके बाद बदमाश के सूचना पर अजमेर के क्रिश्चियनगंज थाने की टीम तुरन्त ही जयपुर पहुंच से गई। इन्होंने आरोपित वरुण को विक्रम के शर्मा हत्याकाण्ड में गिरफ्तार किया और उसे हथियारबन्द जवानों के सुरक्षा घेरे में लेकर जयपुर से अजमेर आ गए। उससे अब क्रिश्चियनगंज थाने में गहनता से पूछताछ की जा रही है। आरोपी को पुलिस ने रविवार को कोर्ट में भी पेश कर दिया है, जिसके बाद उसे 5 दिन ही पीसी रिमांड पर लिया गया है।

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

CommentLuv badge

Topics

Translate:

Google News
Translate »
error: Content is protected !!