Rajasthan Gov news

जयपुर में दिवाली पर 25 जगह आग ने मचाया कोहराम, 84 लोग हुए घायल

TIN NETWORK
TIN NETWORK

Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में रविवार को आगजनी की कई सूचनाएं सामने आईं। इस दौरान 25 जगहों पर आग लगी जिसमें 84 लोगों के घायल होने की सूचना है। इनमें 43 लोगों की आंख में चोट आई थी। जानिए पूरा मामला।

bihar

जयपुर : देशभर में दिवाली का त्योहार रविवार को धूमधाम से मनाया गया। दीपावली की धूम राजस्थान की राजधानी जयुपर में भी देखने को मिली। हालांकि, इस दौरान 25 जगहों पर आग लगने की सूचनाएं हैं। करीब 84 से अधिक लोग इसमें घायल हो गए। अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान जयपुर के सवाई मानसिंह (एसएमएस) अस्पताल में झुलस कर घायल होने के कुल 84 मामले सामने आए। जिनमें आखों में चोट के 43 मामले हैं।

दिवाली पर आग का तांडव

एसएमएस के मेडिकल अधीक्षक डॉ. अचल शर्मा ने कहा कि 41 लोग झुलस गए और उन्हें कल रात अस्पताल लाया गया। उनमें से सात लोगों को भर्ती कर लिया गया और बाकी को प्राथमिक उपचार दिया गया। उन्होंने बताया कि सुबह समाप्त हुए 24 घंटे के दौरान दर्ज किए गए कुल 84 मामलों में से 43 आंखों में चोट के थे। सात लोगों को उपचार के लिये भर्ती किया गया है। वहीं 36 लोगों आपातकालीन उपचार के बाद घर भेज दिया गया।

फायर ब्रिगेड को मिली 25 सूचनाएं

अन्य अस्पतालों में भी कुछ और मामले सामने आए हैं। मुख्य अग्निशमन अधिकारी देवेन्द्र मीणा ने बताया कि बीती रात आग लगने की करीब 25 सूचनाएं मिलीं, हालांकि कोई बड़ी घटना नहीं हुई और कोई जनहानि की सूचना नहीं है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि चुनावी आचार संहिता के चलते और दीपावली के पर्व को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया था।


देवेंद्र मीणा ने कहा कि दीपावली का पर्व शांतिपूर्ण रहा। उन्होंने बताया कि राजधानी में भीड़भाड़ वाले इलाकों में यातायात को सुगम बनाने के लिये विभिन्न जगहों पर अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती के साथ व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा।

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

CommentLuv badge

Topics

Translate:

Google News
Translate »
error: Content is protected !!