INTERNATIONAL NEWS

पाकिस्तानी टिकटॉकर हरीम शाह ने हिंदुओं के खिलाफ उगला जहर, दिवाली को बैन करने की मांग

TIN NETWORK
TIN NETWORK

पाकिस्तानी टिकटॉकर हरीम शाह ने हिंदुओं के खिलाफ उगला जहर, दिवाली को बैन करने की मांग

Hareem Shah Diwali: पाकिस्तान की टिकटॉकर हरीम शाह एक बार फिर विवादों में हैं। हरीम शाह किसी भी मुद्दे पर हल्की बात कहने के लिए जानी जाती हैं। इस बार उन्होंने दीपावली को लेकर कुछ ऐसा ही बयान दिया है। हरीम शाह ने इस बार वैश्विक नेताओं से दीपावली को बैन करने की मांग की है।

हाइलाइट्स

  • पाकिस्तान की टिकटॉकर हरीम शाह फिर चर्चा में हैं
  • इस बार हरीम शाह ने दिवाली को लेकर जहर उगला है
  • हरीम शाह ने दिवाली बैन करने की मांग की है

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में सस्ती लोकप्रियता के लिए जानी जाने वाली टिकटॉकर हरीम शाह एक बार फिर चर्चा में हैं। हरीम शाह ने इस बार हिंदुओं और दीपावली के त्योहार को लेकर जहर उगला है। पाकिस्तानी टिकटॉकर ने एक्स पर पोस्ट में कहा, ‘हिंदू त्योहार दीपावली को हमेशा-हमेशा के लिए बैन कर देना चाहिए। भारतीय हिंदू अनगिनत पटाखे छोड़ते हैं और करोड़ों दीए जलाते हैं, जो पर्यावरण प्रदूषण के लिए जिम्मेदार है। दुनिया के नेताओं को इस मुद्दे पर ध्यान देना चाहिए।’

यह पहली बार नहीं है जब हरीम शाह ने कोई ऐसी बात कही है। इससे पहले भी वह ऐसी बातें कहती रहीं हैं, जिससे उनका सिर्फ मजाक बनता है। 14 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान का क्रिकेट मैच हुआ था। इस मैच में हार के बाद हरीम शाह ने कुछ ऐसा कहा, जिसके बाद वह ट्रोल हो गई थीं। हरीम ने पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के खिलाफ काला जादू कराने का आरोप लगाया था। हरीम शाह लंदन में रहती हैं और उनके इस पोस्ट के बाद उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा।

पाकिस्तान की हार पर भी बौखलाई

भारत ने इस मैच में पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया था। हार के कारणों का पता लगाने की हरीम शाह ने मांग भी की थी। वहीं अब जब पाकिस्तानी टीम वर्ल्डकप से बाहर होकर वापस लौट गई है तो भी हरीम ने इसका जिम्मेदार भारत को ठहराया है। 9 नवंबर को उन्होंने एक पोस्ट में कहा था कि पाकिस्तान ही यह विश्वकप जीतेगा। लेकिन शनिवार को उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘सख्त सिक्योरिटी, खराब खाना, अंपायरिंग में धांधली और चरमपंथी भीड़ के कारण भारत ने पाकिस्तान को विश्वकप से बाहर किया। मैं ICC से आग्रह करती हूं कि भविष्य में कोई कार्यक्रम भारत की मेजबानी में न हो, अन्यथा हम भाग नहीं लेंगे।’

पहले भी देती रही है अजीबोगरीब बयान

इससे पहले हरीम शाह ने अपने पति के गायब होने की भी बात की थी। उसने आरोप लगाया था कि मरियम नवाज के कहने पर कराची से उसके पति का अपहरण किया गया। वही हरीम शाह चंद्रयान को भी लेकर जहर उगल चुकी है। चंद्रयान-3 मिशन की कामयाबी पर हरीम शाह ने कहा था कि भारत ने करोड़ों डॉलर का खर्च इसमें किया है। अगर इसकी जगह टॉयलेट बनवाए होते तो अच्छा होता। हालांकि तब भारतीयों ने उसकी क्लास लगाई थी।

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

CommentLuv badge

Topics

Translate:

Google News
Translate »
error: Content is protected !!