National News

WhatsApp यूजर्स की बढ़ेगी मुसीबत! ऐप चलाने को देने होंगे पैसे?

TIN NETWORK
TIN NETWORK

WhatsApp यूजर्स की बढ़ेगी मुसीबत! ऐप चलाने को देने होंगे पैसे?

वॉट्सऐप ने उन यूजर्स के लिए सब्सक्रिप्शन ऑफर की संभावना जताई है जो विज्ञापन रहित वॉट्सऐप प्रयोग करना पसंद करते हैं। विज्ञापन वॉट्सऐप के मेन इनबॉक्स चैट में नहीं दिखाए जाएंगे, बल्कि यह इंस्टाग्राम स्टोरीज और फेसबुक स्टोरीज की तरह दिखाए जाएंगे। संभावित रूप से विज्ञापन सर्विस की शुरूआती यूएस और कनाड़ा से हो सकती है।

Whatsapp

वॉट्सऐप की तरफ से साफ कर दिया गया है कि वो ज्यादा दिन तक फ्री सर्विस ऑफर नहीं कर सकती है। वॉट्सऐप की मानें, तो उसे कमाई करने के लिए साधन तलाशने हैं। इसके लिए वॉट्सऐप विज्ञापन दिखाने का काम कर सकता है। मतलब साफ है कि कंपनी फिलहाल सब्सक्रिप्शन का बोझ नहीं डालने जा रही है, लेकिन अगर आपको वॉट्सऐप चलाना हैं, तो आपको विज्ञापन देखना होगा। हालांकि यह विज्ञापन आपकी चैट के अंदर नहीं दिखेंगे।

देने पड़ सकते हैं पैसे
ऐसे फिलहाल आपके लिए चिंता का बात नहीं है, लेकिन इतना जरूर है कि आने वाले दिनों में वॉट्सऐप की तरफ से सब्सक्रिप्शन ऑफर पेश किया जा सकता है। यह ऑफर खासतौर पर उन यूजर्स के लिए होगा, जो बिना विज्ञापन वॉट्सऐप चलाना पसंद करते हैं। वैसे भारत में विज्ञापन सर्विस को कब लॉन्च किया जाएगा। इसकी जानकारी नहीं है। लेकिन इसकी शुरूआती यूएस और कनाड़ा से हो सकती है।

विज्ञापन दिखाने की बात स्वीकारी

WhatsApp के हेड कैथकार्ट ने साफ कर दिया है कि WhatsApp की ओर से ऐप में विज्ञापन दिखाया जाएगा। लेकिन उन्होंने कहा कि विज्ञापन को मेन इनबॉक्स चैट में नहीं दिखाया जाएगा। रिपोर्ट की मानें, तो विज्ञापन को ऐप के दो सेक्शन में दिखाया जाएगा, लेकिन यह दोनों कौन से सेक्शन होंगे, फिलहाल इसकी जानकारी मौजूद नहीं है। इसके पहले सितंबर में कैथ ने वॉट्सऐप में विज्ञापन दिखाए जाने वाली खबरों को खारिज कर दिया था।

ऐसे दिखेंगे विज्ञापन

अगर वॉट्सऐप के नए फीचर की बात करें, तो यह इंस्टाग्राम स्टोरीज और फेसबुक स्टोरीज की तरह होगा। मतलब जिस तरह इंस्टाग्राम स्टोरीज और फेसबुक स्टोरीज में एड दिखते हैं, ठीक उसी तरह WhatsApp में भी विज्ञापन दिखेंगे।

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

CommentLuv badge

Topics

Translate:

Google News
Translate »
error: Content is protected !!