बीकानेर। लूणकरणसर में दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत का मामला सामने आया है। घटना लूणकरणसर के पीपेरां गांव की है। जहां पर आमने-सामने दो बाइक की भिड़ंत हो गयी। जिसमें चार लोगों को चोटें आयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनो बाइक तेज स्पीड़ में थी। इस हादसे में पीपेरा निवासी दीनदयाल प्रजापत, मलकीसर बड़ा निवासी विष्णु शर्मा, अमरपुरा के रहने वाले किशन सिंह और सुभाष घायल हुए है। लूणकरणसर से रेफर कर किशन सिंह , सुभाष सहित तीनो को पीबीएम ट्रोमा सेंटर लाया गया है।इनके इलाज में सहयोग करने वालों में हंसराज , त्रिलोक सिंह व राजकुमार खड़गावत आदि सहयोगी शामिल रहे।


Add Comment