बीकानेर। शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राजस्थान बीकानेर के कार्यालय मे आज स्व,डॉ ललित मोहन सिंगारिया की द्वितीय पुण्यतिथि पर रक्त दान शिविर दिनांक 22/11/23 को होना है उसके पोस्टर का विमोचन आज शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष कमल नारायण आचार्य के हाथो से करवाया गया विमोचन के समय संघ के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष गिरजाशंकर आचार्य उपाध्यक्ष बलभेष चावरिया शरद चौधरी रामसिंह जी जगदीश सुथार ओर रक्त दान शिविर कमेटी के सदस्य एव अन्य पदाधिकारी की उपस्थिति मे किया गया।


Add Comment