लूणकरणसर। कृतिका गौड़ लूणकरणसर का आरपीएससी 2021 में चयन होने से लूणकरणसर में खुशी का माहोल है।
राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा 2021 के परीक्षा परिणाम में लूणकरणसर के अध्यापक ब्रज बिहारी गौड़ की पुत्री कृतिका ने सुयश प्राप्त कर सफलता प्राप्त की है । परीक्षा परिणाम आते ही खुशी की लहर दौड़ पड़ी ।
कर्तिका ने कहा कि कड़ी मेहनत व माता पिता के आशीर्वाद से ये सफलता प्राप्त हुई है ।


Add Comment