बीकानेर। खाजूवाला में पूर्व मुख्यमंत्री राजस्थान एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भाजपा ने खाजुवाला विधानसभा उम्मीदवार डॉ विश्वनाथ मेघवाल जी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। जहां तक नजर जा रही थी, हर तरफ भाजपा के झंडे और भारत माता के जयकारे ही सुनाई दे रहे थे। यह प्रमाण है कि खाजूवाला में भाजपा की जीत सुनिश्चित है।
पिछले चुनाव के समय गौरव यात्रा निकालकर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने जो भाजपा सरकार के पांच साल का पूरा रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने रखा था। हमने प्रदेश में करीब 28 लाख किसानों का 8 हजार करोड़ रु का लोन माफ किया और इसका प्रमाण पत्र भी दिया था। हमारी भाजपा सरकार ने सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य सहित हर क्षेत्र में वह काम किया जो 55 सालों में कांग्रेस नहीं कर पाई थी।
Add Comment