Bikaner update politics

अवैध खनन ने कोलायत को खोखला किया

TIN NETWORK
TIN NETWORK

भाजपा प्रत्याशी अंशुमानसिंह के पक्ष में पूर्व मंत्री भाटी व भाजपा नेता रविशेखर मेघवाल का सघन जन सम्पर्क अभियान

बीकानेर। कोलायत विधान सभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अंशुमान सिंह भाटी का कोलायत विधान सभा क्षेत्र में सघन जन सम्पर्क अभियान जोरों पर है। जन सम्पर्क अभियान में अंशुमानसिंह को कोलायत की जनता का व्यापक समर्थन मिल रहा है। भाजपा प्रत्याशी भाटी के पक्ष में पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी गांव-गांव जाकर समर्थन जुटा रहे है। बीकानेर सांसद अर्जुनराम मेघवाल के पुत्र व भाजपा नेता रविशेखर मेघवाल ने कोलायत के रणधीसर सहित विभिन्न गांवों में अंशुमानसिंह के पक्ष में सघन जन सम्पर्क कर मतदाताओं से अंशुमान को भारी मतों से जिताने का आह्वान किया ।
समुदरसिंह राठौड़ ने बताया अंशुमानसिंह ने आज अंगनेऊ, बगडावत नगर, पृथ्वीराज का बैरा, ब्राहम्णों की ढाणी, जुगतसिंह की ढाणी, बावरियों की ढाणी, बांगडसर, कुदरतवाली, तुंडिया, रूपावत वाला, गिरान्धी, कोलासर पश्चिम, पाबुसर में जन सम्पर्क के दौरान जबरदस्त स्वागत किया गया। ग्रामीणों ने भाजपा प्रत्याशी को फूलों से लाद दिया। आरडी 820, आरडी 860 व मिठड़िया में अपने स्वागत के दौरान भारी संख्या में उपस्थित जन समुदाय को सम्बोधित करते हुए अंशुमानसिंह ने कहा मेरे दादा देवी सिंह भाटी ने कोलायत का विधायक रहते हुए यहां कि मुलभूत समस्याओं के निराकरण के लिए आधारभूत ढांचा तैयार किया। बात चाहे शिक्षा, चिकित्सा, सड़क, पेयजल, विद्युत, पशु चिकित्सा इत्यादि कार्य तो किये ही। योजना आयोग की फाईलों में कैद नहर परियोजनाओं को अमली जामा पहना कर गांव-गांव में नहर पहुंचा दी। वही जल प्रदाय योजनाओं को नहरों से जोड़कर कोलायत के गांवों की पेयजल समस्या का समाधान कर दिया। पूर्व मंत्री भाटी ने कोलायत के हजारों किसानों को खातेदारी अधिकार दिलाया , लेकिन पिछले पांच सालों में भ्रष्ट व्यवस्था ने अवैध खनन, रॉयल्टी वसूली व भूमाफियों ने कोलायत को खोखला कर दिया। अंशुमान ने कहा इस व्यवस्था को बदलने के लिए 25 तारीख को भाजपा के पक्ष में अधिकाधिक मतदान करें ।

कोलायत के विभिन्न गांवों में भाजपा नेता रविशेखर मेघवाल ने ग्रामीणों की अलग-अलग बैठकों में कहा कि अंशुमानसिंह मेरे छोटा भाई है, कोलायत में इनके दादा व पिता के अधुरें कार्यों को पूरा करवाने के लिए अंशुमान सिंह को भारी मतों से विजय बनायें। कोलायत में भ्रष्ट व्यवस्था को उखाड़ फेंकने के लिए भाजपा के पक्ष में जमकर मतदान करें।
उधर पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी ने चक 4 एमएम, संतोषनगर, जागणवाला, रावत आबादी, चक उबीएलएम, चक 2 बीएलएम, विकेन्द्री, भलूरी, बन्धली, डण्डकलां, गोकुल, छीला कश्मीर, भूरासर, चक 12 आरडीवाई, चक 7 एएम, राववाला, चक 26 डीओबीबी में सघन जन सम्पर्क कर समर्थन जुटाया। भाटी ने कहा की पिछले पांच सालों से कोलायत में कांग्रेस के नुमाइंदों को लूट की छूट मिली हुयी है लेकिन इससे आम जनता परेशान हो रही है। उन्हें छोटे-मोटे काम के लिए भी सरकारी दफ्तरों में मोटी राशि देनी पड़ रही है। भाटी ने कांग्रेस को कोलायत से जड़ से उखाड़ने का आह्वान किया।

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

CommentLuv badge

Topics

Translate:

Google News
Translate »
error: Content is protected !!