Bikaner update

कॉलेज विद्यार्थियों ने कार्टून्स बनाकर दिया मतदान का संदेश महाविद्यालयों में आयोजित हुई कार्टून प्रतियोगिताएं


बीकानेर, 21 नवंबर। जिले के महाविद्यालयों में मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप) के तहत मंगलवार को कार्टून प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। इस दौरान विद्यार्थियों ने विभिन्न कार्टून बनाकर मतदान का संदेश दिया। विद्यार्थियों द्वारा कार्टून्स के माध्यम से आदर्श आचार संहिता के बारे में बताया गया और इसकी पालना के लिए प्रेरित किया गया। कार्टून्स में सी-विजिल ऐप, वोटर हेल्पलाइन ऐप, टोल फ्री नंबर 1950 को आधार बनाकर प्रतिभागियों ने इनके उपयोग का संदेश दिया। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने ‘उम्र जिनकी अठारह पूरी है, मतदान करना जरूरी है’, ‘सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो’, ‘जको देश ने आगे ले जाई, म्हारो वोट बिने ही जाई’, ‘मतदान सबका अधिकार’ ‘अंगुली पर लगानी है स्याही की निशानी, लोकतंत्र के पर्व में निभानी है भागीदारी, ‘काकोसा – काकीसा कहणो है ,वोट जरूर देणों है, और ‘चाहे कोई मजबूरी है, वोट देना जरूरी है’ जैसे संदेश भी कार्टूनों की विषय वस्तु बनाए। जिला ईएलसी नोडल अधिकारी डॉ मैना निर्वाण ने बताया कि महाविद्यालयों में कॉर्टून प्रतियोगिता के लिए निर्णायक मंडल का गठन किया गया। इस कमेटी द्वारा प्रथम तीन सर्वश्रेष्ठ कार्टूनों का चयन भी किया गया। डॉ निर्वाण के अनुसार मंगलवार को राजकीय डूंगर महाविद्यालय, राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय, बीजेएस जैन रामपुरिया महाविद्यालय, राजकीय महाविद्यालय खाजूवाला, राजकीय महाविद्यालय गंगाशहर, राजकीय महाविद्यालय खाजूवाला, भीमसेन चौधरी राजकीय महाविद्यालय लूणकरणसर में वोटर अवेयरनेस कार्टून कंपटीशन का आयोजन हुआ। इनमें बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने भागीदारी निभाई और कार्टून्स के माध्यम से लोकतंत्र को मजबूत करने का संदेश दिया।

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

CommentLuv badge

Topics

Translate:

Google News
Translate »
error: Content is protected !!