politics

कौन हैं गायत्री बिश्नोई, जिन्होंने रेलवे को ट्वीट कर नशेड़ियों को पहुंचाया हवालात , राजस्थान से खास नाता

TIN NETWORK
TIN NETWORK

कौन हैं गायत्री बिश्नोई, जिन्होंने रेलवे को ट्वीट कर नशेड़ियों को पहुंचाया हवालात , राजस्थान से खास नाता

Who is Gayatri Bishnoi: आम आदमी पार्टी राजस्थान की महिला विंग की अध्यक्ष गायत्री विश्नाई ने ट्रेन में शराब पीने वाले युवकों पर कार्रवाई करवाई है। उन्होंने ट्वीट कर शिकायत दर्ज करवाई थी, जिस पर रेलवे पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए तीन यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया है।

जयपुर : आम आदमी पार्टी राजस्थान की महिला विंग की अध्यक्ष गायत्री विश्नाई एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है। दरअसल, उन्होंने बड़ी हिम्मत दिखाते हुए चलती ट्रेन में शराब पीने वाले युवकों को जेल पहुंचाया है। घटना लगाड़ी संख्‍या 22997 झालावाड सिटी–श्रीगंगानगर एक्‍सप्रेस की बताई जा रही है। यहां ट्रेन के एचए-1 कोच में गायत्री विश्नोई जयपुर से श्रीगंगानगर की यात्रा कर रही थीं। इस दौरान जब उन्होंने जब ट्रेन में गलत कृत्य होते देखा तो पहले यात्रियों को समझाया। लेकिन उनके नहीं मानने पर गायत्री विश्नोई ने ट्वीट कर शिकायत दर्ज करवाई।

जानें पूरा मामला

गायत्री विश्नाई ने शिकायत दर्ज कराते हुए ट्रेन के कोच में उनके साथ अभद्रता होने की भी जानकारी दी। इस संबंध में गायत्री ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया । मामले में रेल मंत्रालय के वॉर रूम ने इस पर तुरंत ही संज्ञान लिया। रेलवे ने गायत्री को आश्‍वस्‍त किया कि इस पर कार्रवाई की जा रही है । रेल मंत्रालय के वार रूम ने फौरन ही मण्‍डल सुरक्षा कण्‍ट्रोल, जोधपुर को इसपर तुरंत कार्रवाई करने के लिए कहा। इसके बाद आरपीएफ/डेगाना के प्राधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए 22997 के एचए-1 कोच की 25, 26, 27 बर्थ पर यात्रा कर रहे तीन रेल यात्रियों को शराब पीकर महिला यात्री (गायत्री विश्नोई) के साथ अभद्रता करने पर रेलवे अधिनियम के अन्‍तर्गत पकड़ा है।

जानिए कौन हैं गायत्री विश्नोई

गायत्री विश्नोई राजस्थान के बाड़मेर जिले के छोटे से गांव भलीसर की रहने वाली हैं। आम आदमी पार्टी ने उन्हें राजस्थान में महिला विंग की जानकारी दी है। गायत्री सोशल वर्क में काफी एक्टिव रहती हैं। उन्होंने जयपुर के महारानी कॉलेज से पढ़ाई की है। गायत्री के पिता बीराराम बिश्नोई आर्मी से मेजर सूबेदार के पद से साल 2006 में रिटायर्ड हो चुके हैं।

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

CommentLuv badge

Topics

Translate:

Google News
Translate »
error: Content is protected !!