National News

मोदी ड्रेसिंग रूम में रोहित-विराट का हाथ थामे दिखे:शमी को गले लगाया, हार के बाद टीम इंडिया का हौसला बढ़ाया

TIN NETWORK
TIN NETWORK

मोदी ड्रेसिंग रूम में रोहित-विराट का हाथ थामे दिखे:शमी को गले लगाया, हार के बाद टीम इंडिया का हौसला बढ़ाया

PM नरेंद्र मोदी ने यह वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। - Dainik Bhaskar

PM नरेंद्र मोदी ने यह वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है।

वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भारत की हार के बाद पीएम नरेंद्र मोदी टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में गए थे। खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया था। मोहम्मद शमी को मोदी ने गले लगाकर सांत्वना दी थी, तो वहीं जडेजा ने 20 नवंबर को सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर पीएम से मिलने का अनुभव भी साझा किया था।

अब 21 नवंबर को ड्रेसिंग रूम का एक और वीडियो भी सामने आ गया है जिसमें पीएम सभी खिलाड़ियों से बात कर रहे हैं। वे कोहली और रोहित का हाथ थामे हैं। मोदी ने इस मुलाकात का एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया। उन्होंने कहा, ‘आप लोग पूरा 10-10 गेम जीतकर आए हो, ये तो होता रहता है मुस्कुराइए भाई, देश आप लोगों को देख रहा है। होता है।’

इसके बाद पीएम ने टीम को कोच राहुल द्रविड़ से भी बात की। कहा, ‘आप लोगों ने बहुत मेहनत की, लेकिन यह होता रहता है।’ इसके बाद पीएम जडेजा से मिले और गुजराती में बात की।

मोदी रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ।

मोदी रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ।

PM ने हेड कोच राहुल द्रविड़ से भी बातचीत की। इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह भी ड्रेसिंग रूम में मौजूद रहे।

PM ने हेड कोच राहुल द्रविड़ से भी बातचीत की। इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह भी ड्रेसिंग रूम में मौजूद रहे।

कमिंस को सौंपी विजेता ट्रॉफी
फाइनल मैच को देखने के लिए प्रधानमंत्री अहमदाबाद पहुंचे थे। वे मैच की दूसरी इनिंग में नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंचे। मोदी ने ऑस्ट्रेलियाई उप प्रधानमंत्री रिचर्ड मार्ल्स के साथ पैट कमिंस को वर्ल्ड कप 2023 की ट्रॉफी सौंपी।

मोदी का कल ड्रेसिंग रूम में आना विशेष- जडेजा
जडेजा ने मोदी के साथ फोटो शेयर की और उसके कैप्शन में लिखा, ‘हमारा टूर्नामेंट बहुत अच्छा था, लेकिन कल हम हार गए। हम सभी दुखी हैं, लेकिन लोगों का सपोर्ट हमें आगे बढ़ा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कल ड्रेसिंग रूम में आना विशेष और बहुत प्रेरणादायक था।’

बदकिस्मती से कल हमारा दिन नहीं था- शमी
शमी ने भी मोदी के साथ फोटो शेयर की है। शमी ने फोटो के साथ लिखा, ‘बदकिस्मती से कल हमारा दिन नहीं था। इस पूरे टूर्नामेंट के दौरान हमारी टीम और मेरा समर्थन करने के लिए मैं सभी भारतीयों को धन्यवाद देना चाहता हू। PM मोदी को ड्रेसिंग रूम में आकर हमारी हौसला अफजाई करने के लिए हम सभी शुक्रगुजार हैं। हम निश्चित ही फिर वापसी करेंगे।’

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

CommentLuv badge

Topics

Translate:

Google News
Translate »
error: Content is protected !!