21 साल के कोचिंग स्टूडेंट का शुगर लेवल बढ़ा, मौत:कोटा में रहकर NEET की कर रहा था तैयारी, 2 दिन से चल रहा था इलाज
कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रहे यूपी के अलीगढ़ के रहने वाले स्टूडेंट की मौत हो गई।
कोटा के कुन्हाड़ी थाना इलाके में एक कोचिंग स्टूडेंट की शुगर लेवल बढ़ने से रविवार को मौत हो गई। यूपी के अलीगढ़ निवासी स्टूडेंट शिवम राघव (21) पुत्र प्रवेंद्र राजपूत तीन साल से नीट की तैयारी कर रहा था।
कुन्हाड़ी थाने के एएसआई रईस मोहम्मद ने बताया कि 16 फरवरी को छात्र शिवम को एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। शिवम लैंडमार्क सिटी में हॉस्टल में रूम लेकर रहता था। यहां नीट की तैयारी कर रहा था। 16 फरवरी को उसका शुगर लेवल 500 mg/dL तक पहुंच गया था और तबीयत बिगड़ने लगी थी। इसके बाद उसने कोटा में तैयारी कर रही अपने गांव की छात्रा को फोन कर बुलाया।
छात्रा ने उसे एमबीएस अस्पताल पहुंचाया जहां भर्ती कर उसका इलाज शुरू किया गया। इलाज के दौरान उसकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई और उसे आईसीयू में शिफ्ट किया गया। सूचना पर उसके घर वाले भी अलीगढ़ से कोटा आ गए थे। इलाज के दौरान रविवार अल सुबह शिवम की मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाया। छात्र के घरवालों ने इस बारे में ज्यादा बात करने से इनकार कर दिया, उनका कहना था कि बच्चा पढ़ाई में ठीक था।
मॉर्च्युरी के बाहर खड़े स्टूडेंट शिवम के परिजन और पुलिसकर्मी।
पिछले पांच 6 महीने से उसकी तबीयत खराब चल रही थी। वहीं कुन्हाड़ी थाने के एसआई सुरेश शर्मा ने बताया कि छात्र को शुगर की समस्या थी। जब उसे भर्ती करवाया गया तब उसकी शुगर बहुत बढ़ी हुई थी। हालांकि मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाया गया है ताकि कारण पूरी तरह से स्पष्ट हो सके। शिवम के पिता की मौत हो चुकी है।
नीट दी थी लेकिन सरकारी कॉलेज नहीं मिला
शिवम के चाचा आशु राघव ने बताया कि शिवम ने कोटा में तीन साल से नीट की तैयारी कर रहा था। पिछले साल तक उसने कोचिंग ली थी, लेकिन इस बार वह सेल्फ स्टडी कर रहा था। पिछले साल भी उसने नीट दी थी लेकिन सरकारी कॉलेज नहीं मिल पाने के चलते इस बार फिर से तैयारी कर रहा था। चाचा के अनुसार मौत को लेकर किसी तरह की कोई शक या आशंका नहीं है। भर्ती होने के बाद उससे दो बार बात भी हुई थी, लेकिन रविवार को उसकी तबीयत अचानक खराब हो गई।
बीपी और शुगर की थी परेशानी
छात्र शिवम को बीपी और शुगर की परेशानी थी। सामान्य तौर पर उसका शुगर लेवल 300 mg/dL तक रहता था। पुलिस और उसके परिवार के अनुसार जब उसे भर्ती करवाया गया तब उसका शुगर का लेवल पांच सौ तक पहुंच गया था। ऐसे में उसकी स्थिति ज्यादा बिगड़ गई थी। हालांकि उस समय वह बेहोश था, लेकिन बाद में उसे होश आ गया था, फिर से उसकी तबीयत बिगड़ गई।
भाई की भी चल रहा इलाज
घरवालों ने बताया कि शिवम के भाई का भी दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। उसका एक्सीडेंट हो गया था, ऐसे में उसका वहां इलाज करवाया जा रहा है। परिवार वहां परेशान था, इधर बेटे की मौत ने बड़ा सदमा दे दिया।
Add Comment