बीकानेर। “स्पैक्ट्रम” (दी स्पोर्ट्स एण्ड कल्चरल सोसायटी ऑफ को-ऑपरेटिव बैंक्स इन राजस्थान) राज्य के शीर्ष बैंक एवं 29 केन्द्रीय सहकारी बैंकों की खेलकूद व सांस्कृतिक समिति है। राज्य के केन्द्रीय सहकारी बैंकों की जिला स्तरीय खेलकूद व सांस्कृतिक समिति “स्पैक्ट्रम” से संबद्ध है। “स्पैक्ट्रम” द्वारा प्रतिवर्ष राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन जिला
केन्द्रीय सहकारी बैंक के साथ संयुक्त तत्वावधान में किया जाता रहा है। स्पैक्ट्रम अध्यक्ष एस.एल.स्वामी ने बताया कि इस से पूर्व यह प्रतियोगिताएं राज्य के 15 केन्द्रीय सहकारी बैंकों के तत्वावधान में आयोजित करवाई जा चुकी हैं। बीकानेर को-ऑप. स्पोट्र्स 2023 से पूर्व 2007 में भी सादुल स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर करवाई जा चुकी थी जिसमें 24 बैंकों के 260 खेल संभागियों ने भाग लिया था। इस वर्ष पुनः दी सैन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लि., बीकानेर की मेजबानी में आयोज्य इन प्रतियोगिताओं में 29 केन्द्रीय सहकारी बैंक व अपैक्स बैंक की 2 टीम सहित 31 टीमों के 354 खिलाड़ियों के भाग लेने की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है।
स्वामी ने बताया कि दिनांक 23 से 25 दिसम्बर तक आयोज्य तीन दिवसीय खेल
स्पृधाओं में इन्डोर गेम्स के साथ साथ एथेलिटिक्स इवेन्ट्स भी रेल्वे ग्राउण्ड, अम्बेडकर सर्किल के खेल मैदान पर आयोजित होंगी। प्रतियोगिता का शुभारम्भ स्पैक्ट्रम ध्वजारोहण के साथ आकर्षक मार्च पास्ट व मुक्ताकाश में गुब्बारे छोड़कर किया जावेगा। स्पैक्ट्रम के महासचिव संजय पूनिया ने बताया कि टेबल टेनिस, बेडमिन्टन, कैरम टीम स्तर पर आयोजित की जायेंगी जिसमें दो एकल तथा एक युगल गेम बेस्ट ऑफ थ्री के आधार पर होगी जबकि कैरम प्रतियोगिता के मुकाबले बेस्ट ऑफ 5 या 25 अंक दोनों में से जो भी पहले अर्जित किये गये हों जिसके आधार पर निर्णय होगा। पूनिया के अनुसार वॉलीबाल मैच शीर्ष बैंक एवं सात खण्ड स्तरीय बैंक की टीमों के मध्य होगा जिसका निर्णय 25 अंको के आधार पर सर्विस चेंज नियम के परे होगी।
आयोजन अध्यक्ष, प्रबन्ध निदेशक मेजबान बैंक रणवीर सिंह के अनुसार को-ऑप. स्पोर्ट्स 2023 के शुभारम्भ के साथ ही एथेलेटिक्स प्रतियोगिताएं प्रारंभ कर दी जावेगी जिसके तहत 100 मीटर दौड़. 4 गुणा 100 मीटर दौड़, गोला फेंक, भाला फेंक, लम्बी कूद, ऊँची कूद एवं महिला प्रतिभागियों के के लिए 50 मीटर दौड़, म्यूजिकल चेयर एवं एक मिनट प्रतियोगिताएं सम्पन्न होंगी। मनोरंजन के लिए सांयकाल में आचार्य तुलसी शान्ति प्रतिष्ठान “आशीर्वाद भवन” नोखा रोड़,
गगांशहर, बीकानेर में सांस्कृतिक संध्या का आनंद प्रतिभागियों द्वारा लिया जाएगा। आयोजन भीट डायरेक्टर, अतिरिक्त रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां, बीकानेर खण्ड, बीकानेर भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि कार्यक्रम के शुभारम्भ अवसर पर भारत सरकार के विधि एवं न्याय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व संसदीय कार्य और संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, मुख्य अतिथि होंगे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता मेघराज रतनू, रजिस्ट्रार सहकारी समितियां राजस्थान करेंगे। समारोह में सुश्री सिद्धी कुमारी, विधायक, बीकानेर (पूर्व), डॉ. विश्वनाथ मेघवाल, विधायक, खाजूवाला, श्री सुमीत गोदारा, विधायक, लूणकरनसर, श्री जेठानन्द व्यास, विधायक, बीकानेर (पश्चिम), श्री ताराचन्द सारस्वत, विधायक, श्रीडूंगरगढ़, श्री अंशुमान सिंह भाटी, विधायक, कोलायत, श्रीमति सुशीला डूडी, विधायक, नोखा कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। स्पैक्ट्रम की परम्परा अनुसार गेस्ट ऑफ ऑनर पैरा ओलम्पियन तीरंदाज श्याम सुन्दर खेल भावना से खेल खेले जाने की शपथ दिलायेंगे तथा मंचासीन अतिथि खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करेंगे। मार्च पास्ट का नेतृत्व गत आयोजन के प्लेयर ऑफ द मीट योगेश शर्मा, झुंझुनू करेंगे।स्पैक्ट्रम के पूर्व अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी के अनुसार त्रिदिवसीय प्रतियोगिताओं के दूसरे दिन प्रातः 07.00 बजे सहकारिता के नारों के साथ मैराथन दौड़ होगी जो भूमि जो भूमि विकास बैंक से शुरू हो कर मेजबान बैंक पंहुचेगी। मैराथन दौड़ को भगवती प्रसाद कलाल, जिला कलक्टर, के द्वारा हरी झंडी दिखा कर रवाना की जावेगी। स्पैक्ट्रम के पूर्व अध्यक्ष आर.के.व्यास ने बताया कि समापन के अवसर पर सांस्कृतिक
संध्या एवं पुरस्कार वितरण का आयोजन आचार्य तुलसी शान्ति प्रतिष्ठान “आशीर्वाद भवन” नोखा रोड़, गगांशहर, बीकानेर के सभागार में सांय 4 बजे से किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि वर्ष 1983 से अबाध रूप से संचालित यह प्रतियोगिताएं स्पैक्ट्रम की सहकारी साख रचना में मिलनसारिता का परिणाम है कि पूरे देश में हमारे प्रान्त में ही यह एक मात्र ऐसी संस्था है कि जो जिलों की केन्द्रीय सहकारी बैंकों एवं शीर्ष नेतृत्व के मध्य परस्पर समन्वय एवं सामन्जस्य स्थापित करने का एक मात्र कारगर माध्यम सिद्ध हो रही है। इस आयोजन में स्पैक्ट्रम यात्रा के अब तक के सभी पूर्व अध्यक्ष जयपुर से पी.सी. व्यास, निरंजन विजयवर्गीय उदयपुर, श्रीमति अल्का गौतम जयपुर, आर.के. व्यास जोधपुर, अशोक माहेश्वरी जयपुर एवं दिनेश खत्री चितौड़गढ़ सेवानिवृत्ति के पश्चात् भी आजीवन सदस्य के रूप में उपस्थित हुए हैं
Add Comment