बीकानेर। पुलिस थाना नयाशहर ने कार्यवाही करते हुए हत्या के प्रयास प्रकरण में वांछित अभियुक्त विष्णु सियाग को गिरफ्तार किया है मुलजिम के विरुद्ध हत्या का प्रयास ,आर्म्स एक्ट एवं लूट जैसे पांच प्रकरण पंजीबद्ध हैं ।पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उमेश त्यागपत्र सुखराज सियाग निवासी बंगला नगर ने पुलिस थाना मुक्ता प्रसाद में रिपोर्ट दी थी कि 18 अगस्त को उससे पुरानी रंजिश रखने वाले विष्णु बिश्नोई, नरेन्द्र डेलू, अरुण भाट एक अन्य मुझे जाने से मारने की नियत से 30 के दो मोटरसाईकिल पर सवार होकर हथियार लेकर उसके आफिस आये और गेट पर अंधाधुंध फायरिंग शुरु कर दी जिससे वो घबरा गया व आफिस में बैठे स्टाफ मनोज कुम्हार, सुभाष बिश्नोई अन्य टेबलों के नीचे घुय गये। फायरिंग की आवाज सुन भीड इकक्ठी होने लगी तो विष्णु वगैरा वहां से भाग निकले। रिपोर्ट पर हत्या का प्रयास व आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान श्री भवानीदान सउनि शुरू किया गया ।पुलिस ने श्री दीपक कुमार शर्मा (आर.पी.एस.) अति. पुलिस अधीक्षक शहर व श्री हिमांशू शर्मा (आर.पी.एस.) वृताधिकारी वृत नगर बीकानेर के सुपरविजन में प्रकरण में मुल्जिमानों की तत्काल गिरफतारी हेतु मोनिका विश्नोई थानाधिकारी नयाशहर द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये उक्त प्रकरण में पूर्व में दो आरोपीयों को गिरफतार किया जाकर न्यायिक अभिरक्षा मे भिजवाया गया तथा घटना कारित करने वाला मुख्य ईनामी अरोपी विष्णु सियाग की तलाश बाबत थानाधिकारी के नेतृत्व में थाना पर टीम का गठन किया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी की गतिविधियों का तकनिकी विश्लेषण कर विभिन्न स्थानों पर तलाश कर घटना के मुख्य आरोपी विष्णु सियाग को दस्तयाब किया गया। मुल्जिम विष्णु सियाग से प्रकरण के संबंध में पुछताछ व अनुसंधान जारी है। मुल्जिम के विरूद्ध हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट एवं लुट जैसे 05 प्रकरण पंजीबद्ध है गिरफतार मुलजिम
विष्णु सियाग पुत्र श्री रामनिवास उर्फ मोतीलाल उम्र 19 साल जाति विश्नोई निवासी बनिया पुलिस थाना नोखा हाल जम्मेश्वर नगर पुलिस थाना नयाशहर जिला बीकानेर है।कार्यवाही करने वाली टीम में मोनिका बिश्नोई पुनि थानाधिकारी पुलिस थाना नयाशहर बीकानेर , श्री कैलाश कानि 769 पलिस थाना नयाशहर जिला बीकानेर,प्रदीप कानि 1665 पुलिस थाना नयाशहर बीकानेर,श्री रमेश कानि. 1392 पुलिस थाना नयाशहर बीकानेर 5. श्री रामदयाल कानि. 575 पुलिस थाना नयाशहर बीकानेर,श्री कैलाश कानि. 1996 पुलिस थाना नयाशहर बीकानेर श्री रामकिशन कानि 2085 पुलिस थाना नयाशहर बीकानेर रहे।
Add Comment