बीकानेर। भाजपा नेता महावीर रांका की अगुवाई में ईसीबी कार्मिकों की ज्वाइनिंग को लेकर जिला कलक्ट्रेट के समक्ष विगत 29 दिनों से आमरण अनशन जारी है। सोमवार को पूर्व यूआईटी चैयरमेन महावीर रांका ने बताया कि होलिका दहन के शुभ अवसर पर हमारे हक की लड़ाई का सत्ताधारियों से संघर्ष जारी है। हमारे लिए होली तो उसी दिन होगी, जब हमारे 18 साथियों के जीवन में पुन: खुशियों के रंग बिखरेंगे। हमारी होली भी यहीं है और रामा-श्यामा भी यहीं। भाजपा के लक्की पंवार ने बताया कि सोमवार को अनशन स्थल पर ही होलिका दहन की गई। इस दौरान जितेंद्रसिंह भाटी, राजेंद्र शर्मा, मधुसूदन शर्मा, साहिल सोढा, तेजाराम राव, लोकेश छाबड़ा, जय उपाध्याय, राजेंद्र व्यास, श्रवण चौधरी, नरेश मक्कड़, रतन जयपाल, लोकेश चतुर्वेदी आदि उपस्थित रहे। आमरण अनशन पर मघाराम सियाग, हरिशंकर सियाग, रामदेव गोदारा, हरिराम गोदारा, मूलचंद लेखाला डटे हुए हैं।
Add Comment