34 RAS को एक महीने से पोस्टिंग का इंतजार:बिना काम किए मिल रही सैलरी; एपीओ होने के कारण कार्मिक विभाग में लगा रहे हाजिरी
जयपुर
राजस्थान में पिछले साल सरकार बदलने के बाद से ही कई अधिकारी अपनी नई पोस्टिंग या कहें कार्यक्षेत्र मिलने का इंतजार कर रहे है। इसमें राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) के अधिकारी के साथ राजस्थान सचिवालय सेवा के अधिकारी भी हैं। इन अधिकारियों को सरकार ने एपीओ कर रखा है और इनको सरकार बिना काम करवाए वेतन-भत्ते दे रही है। यह हालात तब है जब जिलों में अधिकारियों की कमी है।
एक तरफ राज्य सरकार अफसरों को मूल विभाग के साथ दूसरे विभागों का अतिरिक्त चार्ज दे रही है। वहीं दूसरी तरफ 34 आरएएस अफसर ऐसे हैं, जिन्हें अपनी पोस्टिंग का इंतजार है। कार्मिक विभाग का रिकॉर्ड देखें तो 23 आरएएस ऐसे हैं जिनको 2 महीने से एपीओ कर रखा है और पोस्टिंग नहीं दी गई है।
इन अफसरों को सरकार बदलने के साथ ही काम से हटाकर मुख्यालय पर हाजिरी देने को कहा है, क्योंकि ये अधिकारी तत्कालीन अशोक गहलोत सरकार में मंत्रियों के स्पेशल असिस्टेंट या प्राइवेट सेक्रेटरी लगे हुए थे। जबकि 11 आरएएस अफसर ऐसे हैं, जिनको अलग-अलग कारणों से एपीओ कर रखा है। एपीओ पर रहने वाले अधिकारियों की कहीं ड्यूटी नहीं लगाई जाती है, उन्हें सिर्फ अपनी हाजिरी कार्मिक विभाग में देनी होती है।
राजस्थान प्रशासनिक सेवा के साथ राजस्थान सचिवालय सेवा के 48 अधिकारी भी पोस्टिंग ऑर्डर का इंतजार कर रहे हैं। इनमें से ज्यादातर अधिकारी पूर्ववर्ती गहलोत सरकार में मंत्रियों के यहां स्टाफ के तौर पर काम करते थे।
Add Comment