5.94 लाख उज्ज्वला में आवेदन, चार लाख अब भी पेंडिंग, कारण-14 शर्तें
जयपुर
- विकसित भारत संकल्प यात्रा 16 दिसंबर 23 से 26 जनवरी 2024 तक चली, केंद्र सरकार की ओर से तय 14 मानकों के अनुसार परिवारों को कनेक्शन जारी किए जाने हैं
विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान 40 दिन में प्रदेशभर में 3 करोड़ 41 लाख 37 हजार से अधिक लोगों ने शिविरों में भाग लिया। 18 योजनाओं में से प्रदेश में उज्ज्वला योजना में 5 लाख 94 हजार 734 गैस कनेक्शन के लिए आवेदन किए गए। जिसमें जयपुर जिले से 12402 कनेक्शन हैं। आवेदन के 7 दिन में कनेक्शन जारी करने थे, लेकिन 4 लाख आवेदन अब भी पेंडिंग हैं। सरकार की ओर से तय 14 मानकों के अनुसार परिवारों को कनेक्शन जारी करने थे। इसके बाद संबंधित गैस कंपनी आवेदन पर कनेक्शन जारी करेगी।
गैस डीलरों के द्वारा सरकार की ओर से तय किए गए मानकों के आधार पर आवेदकों का सर्वे किया जाना है। सर्वे में सरकार के तय मानकों से हटकर आवेदक का चयन कर लिया गया तो डीलर को जिम्मेदार ठहराया जाएगा। इसके चलते डीलर आवेदकों के सर्वे नहीं कर पा रहे हैं।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थी
- सुरक्षा बीमा योजना में 8.25 लाख
- जीवन ज्योति में 4.75 लाख
- हेल्थ चैकअप कैम्प में 2.66 करोड़
- आयुष्मान भारत कार्ड केवाईसी में 55.46 लाख
- आयुष्मान सेचुरेशन में 8,369
- टीबी जांच में 2.14 लाख
- प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में 5.94 लाख
- पुरस्कार योजना में 33.83 लाख
- संकल्प या शपथ (ऑफलाइन और ऑनलाइन) में 4.39 लाख
- सोयल हेल्थ कार्ड में 11,203
- नेचुरल फार्मिंग में 11,205
- माय भारत वॉलेंटियर में 7.68 लाख
- किसान क्रेडिट कार्ड में 15.03 लाख
- मेरी कहानी मेरी जुबानी में 73.76 लाख
- धरती कहे पुकार के योजना में 11,208
उज्ज्वला कनेक्शन में 14 शर्तों का सर्वे करना बना चुनौती
1. आवेदक के पास मोटर वाहन का होना
2. व्यावसायिक कर का भुगतान करना।
3. स्वयं के यंत्रीकृत उपकरण, कृषि उपकरण में ट्रैक्टर
4. पक्की दीवारों और छत वाले 3 या अधिक कमरों में रहना।
5. 50 हजार रुपए से अधिक की क्रेडिट सीमा वाला किसान क्रेडिट कार्ड रखें।
6. एक रेफ्रिजरेटर का मालिक है।
7. घर का सदस्य सरकारी कर्मचारी।
8. लैंडलाइन फोन का मालिक।
9. सरकार के साथ पंजीकृत गैर-कृषि उद्यम वाले परिवार।
10. 1 सिंचाई उपकरण के साथ 2.5 एकड़ से अधिक सिंचित भूमि का मालिक।
11. घर का कोई भी सदस्य प्रति माह 10,000 से अधिक नहीं कमाता हो।
12. दो या अधिक फसल मौसम के लिए 5 एकड़ या अधिक सिंचित भूमि।
13. आयकर दाता।
14. कम से कम एक सिंचाई उपकरण के साथ कम से कम 7.5 एकड़ या अधिक भूमि का मालिक होना।
Add Comment