NATIONAL NEWS

50 महिलाओं ने पुलिस पर हमला कर आरोपी को छुड़ाया:गिरफ्तार किया तो जीप के आगे खड़ा किया ट्रैक्टर, देखते ही देखते पूरा गांव टूट पड़ा

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

भरतपुर। रेप के प्रयास में आरोपी को गिरफ्तार करने गई भरतपुर पुलिस पर 50 से ज्यादा महिलाएं टूट पड़ीं। कुछ युवकों के साथ मिलकर इन महिलाओं ने पुलिसकर्मियों को जमकर पीटा। खूब गालियां दीं और आरोपी को छुड़ा ले गईं। उच्चैन थानाधिकारी सहित 5 पुलिस वाले घायल हुए हैं। पुलिस ने आरोपी को जैसे ही जीप में बैठाया, गांव वालों ने घेर लिया। गाड़ी के आगे ट्रैक्टर खड़ी कर दी। इसकी सूचना अधिकारियों तक पहुंची तो स्पेशल टीम भेजकर पुलिसकर्मियों को गांव से सुरक्षित निकाला। घटना भरतपुर के उच्चैन थाना क्षेत्र के जुगलापट्‌टी की है।

घेराबंदी कर पीटना शुरू किया

थाना अधिकारी राजेश कसाना ने बताया कि जुगलापट्‌टी के बंटी नाम के युवक पर एक महिला ने रेप के प्रयास की शिकायत दी थी। 16 सितंबर 2021 को उच्चैन थाने में मामला दर्ज कराया गया। 4 जनवरी 2022 को धौलपुर एडिशनल एसपी को जांच सौंप दी गई।

सुबह-सुबह पहुंची पुलिस

आरोपी कई दिनों से फरार चल रहा था। पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही थी, पर सफलता नहीं मिल रही थी। शुक्रवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि बंटी अपने घर आया हुआ है। थाना अधिकारी समेत पुलिस फोर्स गांव पहुंच गई। बंटी को गिरफ्तार कर पुलिस ने गाड़ी में बैठाया और रवाना होने लगी। तभी एक युवक ने पुलिस जीप के आगे ट्रैक्टर लगा दिया। देखते ही देखते 50 से ज्यादा महिलाएं और पुरुष जीप के पास पहुंचे और घेराबंदी कर पीटना शुरू कर दिया।

वर्दी फाड़ने की कोशिश

थाना अधिकारी ने बताया कि भीड़ में मौजूद बच्चे भी पीछे नहीं रहे। महिलाओं ने पुलिस की वर्दी भी फाड़ने की कोशिश की। घायल पुलिसकर्मियों को गांव वालों ने घेर लिया इसकी सूचना ASP अनिल मीणा और नदबई CO नीतिराज को दी गई। नीतिराज और QRT टीमें मौके पर पहुंचीं और घायल पुलिसकर्मियों को गांव वालों से छुड़ाया। घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल पहुंचाया गया है। दूसरी ओर, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!