बीकानेर, 9 फरवरी। राज्य सरकार की 100 दिवसीय कार्य योजना के अंतर्गत जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की 6 अलग- अलग टीमो ने एक साथ सभी 15 शहरी डिस्पेंसरियों का औचक निरीक्षण किया। जिला कलेक्टर द्वारा अल सुबह प्राप्त निर्देशों की पालना में कार्यवाहक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार गुप्ता द्वारा स्वयं सहित 6 टीमों का गठन कर निरीक्षण की कार्यवाही पूर्ण की गई। प्रत्येक शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बायोमेट्रिक उपस्थिती, मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना, आयुष्मान भारत ई केवाईसी उपलब्धि, एचबीपीएनसी पुकार, मिसिंग डिलीवरी, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान, सफाई व्यवस्था, मौसमी बीमारियों की स्थिति तथा राजश्री योजना की पेंडेंसी को केंद्र में रखते हुए राज्य सरकार द्वारा तय चेकलिस्ट अनुसार निरीक्षण किए गए। मौके पर लाइव लोकेशन से ही ओडीके एप में इंद्राज किए गए।
डॉ राजेश गुप्ता ने शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नंबर 2 भुजिया बाजार, नंबर 3 महेश्वरी भवन व यूपीएचसी नंबर 4 विवेक नगर का निरीक्षण किया। डिप्टी सीएमएचओ स्वास्थ्य डॉ लोकेश गुप्ता ने शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुक्ता प्रसाद कॉलोनी, रामपुरा बस्ती व सर्वोदय बस्ती का, डॉ नवल किशोर गुप्ता ने यूपीएचसी नम्बर एक जेल रोड़ व नं 7 रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र का, डॉ रमेश गुप्ता ने यूपीएचसी नंबर 5 कोट गेट का, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुशील कुमार व मालकोश आचार्य ने यूपीएचसी बीछवाल का, शहरी कार्यक्रम प्रबंधक नेहा शेखावत ने यूपीएचसी फोर्ट, तिलक नगर व इंदिरा कॉलोनी का तथा जिला कार्यक्रम समन्वयक रेनू बिस्सा ने यूपीएचसी मुरलीधर व्यास नगर व यूपीएचसी नंबर 6 नत्थूसर गेट का निरीक्षण किया।
Add Comment