7 सैकेंड में नीचे गिरी 41 साल पुरानी टंकी:जलदाय विभाग ने 15 मकानों को खाली करवाया; धमाके से सहमी डिपार्टमेंट की AEN
पाली के पुराना हाऊसिंग बोर्ड में बुधवार जलदाय विभाग की ओर से गिराई गई 41 साल पुरानी टंकी।
पाली में बुधवार को 41 साल पुरानी जलदाय विभाग करीब 60 फीट ऊंची टंकी को गिराया गया। महज 7 सैकेंड में भरभरा कर टंकी नीचे गिर गई। तेज धमाके की आवाज से पास में खड़ी जलदाय विभाग की AEN शोभा सहम गई। उनकी आंखों से आंसू निकल आए। टंकी गिराने के दौरान आस-पास के मकान भी खाली करवाए गए। पुरी कार्रवाई के दौरान पुलिस जाप्ता तैनात रहा और टंकी के पास आने के रास्ते ब्लॉक किए गए।
पाली के पुराना हाऊसिंग बोर्ड में जलदाय विभाग की टंकी गिरते हुए।
जर्जर हालत में थी टंकी
दरअसल पाली शहर के पुराना हाऊसिंग बोर्ड में मरुधरा ग्रामीण बैंक के पास वाली गली में जलदाय विभाग की पानी की टंकी स्थिति है। करीब 41 साल पहले बनाई यह टंकी पिछले कुछ सालों से जर्जर हालत में है। ऐसे में करीब 5 साल से इससे पानी की सप्लाई बंद करवा रखी है और हादसे की आशंका के चलते इसे नष्ट करवाने के लिए उच्चाधिकारियों से परमिशन मांगी। स्वीकृति मिलने पर इसे गिराने के लिए टेंडर किया गया। आज चार आदमियों की टीम दोपहर 12 बजे से इस टंकी के 8 में से 4 पिलर तोड़ने में जुट गई। करीब साढ़े तीन घंटे लगे उन्हें पिलर तोड़ने में लग गए।
पाली के पुराना हाऊसिंग बोर्ड में जलदाय विभाग की टंकी के धमाके के साथ गिरने से AEN शोभा घबरा गई। उनकी आंखों से आंसू निकल आए।
धमाके से घबराई AEN
इस टंकी को गिराने के लिए चार जने दोपहर 12 बजे से टंकी के चार पिलर तोड़ने में जुटे रहे। दोपहर 3:39 बजे टंकी गिरने लगी और तेज धमाके के साथ महज 7 सैकेंड में नीचे गिर गई। इस दौरान नीचे जमीन पर गड्डा भी हो गया और काफी धूल उड़ने लगी। टंकी गिराने की कार्रवाई के दौरान मौके पर जलदाय विभाग के SE मनीष माथुर, XEN कानसिंह राणावत, AEN शोभा कुमारी सहित क्षेत्र के कई लोग मौजूद थे। धमाके की आवाज के साथ जैसे ही टंकी नीचे गिर। AEN शोभा कुमारी घबरा गई। उनकी आंखों से आंसू निकल गए आए। जिसे साथी जलदाय कर्मियों ने संभाला।
हाउसिंग बोर्ड में टंकी के पिलर तोड़ते श्रमिक।
करीब 15 मकान खाली करवाए
आबादी क्षेत्र में जलदाय विभाग की यह टंकी स्थिति थी। किसी तरह का हादसा न हो जाए। इसलिए टंकी गिराने के दौरान उसके आस-पास के करीब 15 मकान पुलिस ने खाली भी करवाए। और टंकी के आस-पास आने वाले रास्तों को कुछ घंटों के लिए ब्लॉक किया।
गिराने के लिए दिया साढ़े 8 लाख में टेंडर
जलदाय विभाग के XEN कानसिंह राणावत ने बताया कि करीब 41 साल पुरानी इस टंकी की भराव क्षमता साढ़े 3 लाख लीटर थी। इसकी ऊंचाई 18 मीटर (60 फीट) थी। इसे गिराने के लिए नीम का थाना सीकर की MK बिल्डर कम्पनी को 8 लाख 43 हजार का वर्कऑर्डर जारी किया गया। जिसमें इन्हें 2 टंकी, CWR (क्लियर वॉटर रिर्जव वॉयर) गिराने है। इस पूरे मलबे को हटाने और मलबे से लोहे के सरिए निकालकर जलदाय विभाग को सौंपने की जिम्मेदारी टेंडर लेने वाली कम्पनी की है।
Add Comment