“रंग मल्हार” भोज कला प्रन्यास एवम रोटरी क्लब बीकानेर रॉयल्स के संयुक्त तत्वाधान में अन्तराष्ट्रीय रंग मल्हार का 14वें संस्करण कल सादुल स्पोर्ट्स स्कूल में आयोजित हुआ।
कला एवम सांस्कृतिक मंत्री डॉ बुलाकी दास कल्ला ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया एवम अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि जिस प्रकार पूर्व में राग मल्हार द्वारा भगवान इंद्र देव को मनाया जाता था, आज वही भाव से रंगों के माध्यम से यह प्रयास सराहनीय है।
इसी क्रम में रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3053 के DGE रोटे. श्री राहुल श्रीवास्तव के साथ वर्तमान सहायक प्रांतपाल रोटे. राजेश जी बवेजा ने भी इस आयोजन में शिरकत की एवम इस प्रकार के प्रयासों से कलाकारों को उचित मंच उपलब्ध करवाने हेतु आयोजन समिति की सराहना की।
कार्यक्रम में इस वर्ष की थीम केतली पर कलाकारों द्वरा अपनी भावनाएं उकेरी गई, जिसकी सराहना
कार्यक्रम में आये सभी गणमान्य जन ने की।
आयोजन समिति के रोटे. श्री मनोज सोलंकी ने बताया कि यह आयोजन 2009 से लगातार राष्ट्रीय एवम अन्तराष्ट्रीय मंच पर आयोजित किया जा रहा है। जिसमे हर वर्ष अलग-अलग थीम पर कलाकार अपनी भावनाएं उकेर मानसून के मौसम में भगवान इंद्र देव को प्रसन्न करने का प्रयास करते हैं।
कार्यक्रम में रोटरी रॉयल्स के क्लब अध्यक्ष रोटे पंकज पारीक, पूर्वाध्यक्ष रोटे डॉ मनोज कुडी, रोटे मनोज सोलंकी, रोटे विपिन लड्ढा, रोटे शरद कालरा, रोटे जगदीप ओबेरॉय, रोटे डॉ पुनीत खत्री, रोटे श्रवण सैनी, रोटे राजेश खत्री, रोटे रमेश अग्रवाल, रोटे सुनील चमड़िया, रोटे विशाल कुक्कड़, रोटे सुरेश पारीक, रोटे शिव वर्मा, आदि ने गरिमामयी उपस्थित दर्ज करवाई।
Add Comment