Assembly Elections Exit Poll 2023 : एमपी, राजस्थान, छतीसगढ़ में किसका एग्जिट पोल होता है सटीक, नतीजों से पहले यहां जानें
देश में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हैं, जिनको लेकर एग्जिट पोल के नतीजे कुछ ही देर में सामने आने वाले है। 2018 के विधानसभा चुनाव में भी ऐसे ही एक्जिट पोल सामने आए थे जो लगभग सटीक साबित हुए थे। राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलांगना और मिजोरम विधानसभा चुनाव में आखिर यह एग्जिट पोल का गणित क्या दर्शाता है एक नजर डालतें हैं।
दिल्ली/ जयपुर : देश में पांच राज्यों में विधानसभा के चुनाव हैं। इसके तहत 3 दिसंबर को EVM में बंद उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलांगना और मिजोरम के एग्जिट पोल भी आज शाम आने वाले हैं। इन एग्जिट पोल के आंकड़ों की बात की जाए तो, कुछ राज्यों में यह एग्जिट पोल लगभग सटीक बैठे हैं। वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव की बात की जाए तो राजस्थान और मध्य प्रदेश ऐसे राज्य हैं। जिनमें एग्जिट पोल का आंकड़ा लगभग सटीक बैठा है। जबकि छत्तीसगढ़ में एग्जिट पोल के आंकड़ों के विपरीत वास्तविक रिजल्ट पाया गया। इस रिपोर्ट से समझने की कोशिश करते है कि आखिर इन राज्यों में एग्जिट पोल ने क्या आंकड़े दिए और मतगणना के बाद क्या फाइनल रिजल्ट आया।
एमपी में क्या रहा 2018 का एग्जिट पोल
मध्य प्रदेश में वर्ष 2018 के चुनाव के दौरान एग्जिट पोल ने बताया था कि किसी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिल रहा है। कांग्रेस और भाजपा दोनों में काटे की टक्कर बताई गई और फाइनल रिजल्ट में भी कुछ ऐसे ही आंकड़े सामने आए। जिसमें किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला। 11 दिसंबर 2018 को रिजल्ट जारी हुए जिसमें कांग्रेस को 114 और बीजेपी को 109 सीटें मिली।
एग्जिट पोल में क्या आए थे सीटों के आंकड़े
1. एबीपी -CSDS – बीजेपी 94, कांग्रेस 126
2. टाइम्स नाउ सीएनएक्स- बीजेपी 126, कांग्रेस 89
3. न्यूज़ नेशन- बीजेपी 108 से 112, कांग्रेस 105 से 109
4. न्यूज़ 24 -पेस मीडिया – बीजेपी, 103 कांग्रेस 115
राजस्थान में क्या रहा था 2018 का एग्जिट पोल
राजस्थान में 2018 के विधानसभा चुनाव को लेकर भी एग्जिट पोल की रिपोर्ट सटीक बैठी। इस रिपोर्ट में एंटी इनकंबेंसी होने का दावा किया गया था। एग्जिट पोल में बीजेपी सरकार जाने और कांग्रेस के आने का अनुमान जताया गया था। जो रिजल्ट के बाद सटीक बैठा। इस दौरान कांग्रेस की सरकार बनी। एग्जिट पोल में बताया गया था कि बीजेपी की सत्ता के विरोध में लहर चल रही है। जिसका नतीजा भी सटीक बैठा था। इस दौरान फाइनल रिजल्ट में कांग्रेस को 99 सीटें, बीजेपी को 73, बसपा को 6 और अन्य को 20 सीटें मिली थी।
राजस्थान में एग्जिट पोल ने क्या बताए थे आंकड़े
1. टाइम्स नाउ-सीएनएक्स- भाजपा 85, कांग्रेस 105 और अन्य 09
2. आज तक-एक्सिस माय इंडिया – भाजपा 63, कांग्रेस 130 और अन्य 06
3. रिपब्लिक-जन की बात-भाजपा 93, कांग्रेस 91 सीटें और अन्य 15
4.रिपब्लिक-सी वोटर – भाजपा 60, कांग्रेस 137 सीटें और अन्य 02
छत्तीसगढ़ में एग्जिट पोल ने क्या दिए आंकड़े
2018 के छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में एग्जिट पोल की रिपोर्ट वास्तविक रिपोर्ट के उलट आई। इस दौरान कई एग्जिट पोल ने छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सत्ता में वापसी दिखाई। लेकिन जब विधानसभा चुनाव के रिजल्ट आए तो, यह चौंकाने वाले थे। इस दौरान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को एक तरफ जीत मिली। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 68 सीटों पर जीत हासिल की। जबकि बीजेपी महज 15 सीटों पर ही सिमट गई। इस चुनाव में कई बड़े उलट फेर देखने को मिले। बीजेपी के कई दिक्कत नेता चुनाव हार गए।
छत्तीसगढ़ में एग्जिट पोल ने क्या बताएं आंकड़े
1. टाइम्स नाउ सीएनएक्स – बीजेपी 46, कांग्रेस 35
2. न्यूज़ 24-पेस मीडिया – बीजेपी 38, कांग्रेस 48
3. ABP-CSDS – बीजेपी 39, कांग्रेस 46
4. आज तक-एक्सिस MY इंडिया – 21 से 31, 55 से 65 कांग्रेस
5. न्यूज नेशन – बीजेपी 38 से 42, 40 से 44 कांग्रेस
Add Comment