स्वयं को प्रकाशमान बनाना स्वयं के हाथ में-डॉ. गुप्ता |
बीकानेर |गाँधी कॉलोनी इंटास फाउंडेशन अपना घर बीकानेर के प्रांगण में कैंसर मरीजों के लिए मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया|
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में समाज सेविका डाॅ. अर्पिता गुप्ता ने मरीजों से कहा हमेशा अपने चिकित्सक व ईश्वर पर विश्वास रखें, सकारात्मक सोचें क्योंकि आप अगर मानसिक रूप से सशक्त रहेंगे तो किसी भी बीमारी को हरा सकते हैं| उनकी बातों ने मरीजों का बहुत आत्मविश्वास बढ़ाया | इस अवसर पर डॉ. राकेश रावत ने कैंसर को लेकर लोगों को जागरूक किया| राजेश गुप्ता ने फाउंडेशन द्वारा कैंसर पेशेंट के नि:शुल्क रहने व खाने की व्यवस्था के प्रयास को सराहा|
इस अवसर पर इंटास फाउंडेशन बीकानेर के मेंबर देवेश भार्गव ,मोनिका गहलोत, तुलसीराम गहलोत, महावीर , लक्ष्मण व आर. एल. जी संस्थान के सदस्य रमेश सियोंता, सुभाष विश्नोई, रौनक, कौशलेश, अख्तर, तनवीर, प्रदीप, अमूल्य गुप्ता आदि द्वारा डॉ. अर्पिता गुप्ता का जन्मदिन मरीजों के साथ मनाया गया और अंत मे प्रभु भजन का गायन किया गया |
Add Comment