विद्युत विभाग का एक लिपिक ट्रैप, ADSP रजनीश पूनिया के निर्देशन में कार्रवाई, बीकानेर ACB के आनंद मिश्रा एंड टीम की कार्रवाई
*ACB बीकानेर की कार्रवाई*रिश्वत में घी भी लेता था घूसखोर!, मुबारक अली कॉमर्शियल असिस्टेंट प्रथम ट्रैप, परिवादी के खेत में कृषि कनेक्शन में ट्रांसफार्मर लगाने का मामला, डीओ इश्यू करवाने की एवज में ले रहा था रिश्वत, पहले 10 हजार रुपए व 5 किलो घी ले चुका था आरोपी, अब पुनः 1 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी, आज 1 हजार रुपए की रिश्वत लेते किया ट्रैप, Ad. SP रजनीश पूनिया के निर्देशन में कार्रवाई
Add Comment