चौथी बार सीएम के नारे पर गहलोत ने ली चुटकी, वाकया है लखासर में एक सभा का, कहा- “तीसरी बार मुख्यमंत्री बनाया है आपने, बड़ी बात है मेरी कोशिश है जनता के दुःख तकलीफ दूर हो”, इस बीच सभा से आई आवाज- “चौथी बार भी बनायेंगे”, तो गहलोत चिरपरिचित अंदाज में मुस्करा के बोले, कहा- “जनता लोकतंत्र में माई बाप है, चौथी बार मुख्यमंत्री कौन हो पता नहीं, लेकिन सरकार कांग्रेस की ही बनेगी, क्योंकि जनता जानती है कोरोना में जो सरकार ने काम किया है, प्रशासन गांवों के संग और शहरों के संग अभियान के पीछे भी मंशा यही है
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का संबोधन, कहा-‘सरकार प्रशासन शहरों के संग,गांवों के संग अभियान चला रही है, जब मैं पहले मुख्यमंत्री था तब भी हमने ऐसे अभियान चलाए थे, ऐसे अभियान में लोगों के हाथों हाथ काम होते है, अभियान में एक जगह पर लोगों को सभी अधिकारी मिल जाते है, मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आपने मुझे तीसरी बार मुख्यमंत्री बनाया है, चौथी बार तो मैं क्या कहूं, आप माई-बाप बैठे हो, लेकिन बार बार सरकार बदलने में कई परेशानियां आती है, हमारी सरकार ने कोरोना काल में लोगों के लिए अच्छे से काम किया, हमने ऑक्सीजन, रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी नहीं आने दी, कोरोना काल में हमने 400 से ज्यादा बैठकें वीसी के जरिए की, हमारी सरकार में सभी लोगों के बीमा किए गए, कोई से भी अस्पताल में जाओ और आपका 5 लाख रुपए तक का इलाज फ्री होगा, ढाई साल के अंदर हमारी सरकार ने 2 लाख कनेक्शन दिए, हमारी सरकार ने किसानों को बिजली बिल में 12 हजार रुपए तक की छूट दी, जहां पर 5000 की आबादी, वहां पर अंग्रेजी स्कूल खोली जाएगी, हमने 2 साल के अंदर 123 कॉलेज खोल दी, 33 कॉलेज महिलाओं के लिए खोले गए, देश में लगातार पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ते जा रहे है, रसोई का बजट बिगड़ता जा रहा है’
Add Comment