भाजपा ने तीसरी लिस्ट को लेकर आज यानि 1 नवंबर को दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में CEC की बैठक आयोजित (BJP’s CEC meeting) की है.
जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की दो लिस्ट जारी कर दी है. भाजपा ने तीसरी लिस्ट को लेकर आज यानि 1 नवंबर को दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में CEC की बैठक आयोजित (BJP’s CEC meeting) की है. जिसमें 200 सीटों में से बाकी की 76 सीटों पर मंथन चल रहा है. जल्द ही भाजपा अपने प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी कर सकती है.
मोदी की अध्यक्षता में बैठक जारी
दिल्ली मुख्यालय पर बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में चल रही है. इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह, प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुनराम मेघवाल, कैलाश चौधरी, राजेंद्र राठौड़, विजया राहटकर, सत्यप्रकाश जटिया, इकबाल सिंह लालपुरा, ओम प्रकाश माथुर, प्रकाश जावड़ेकर समेत आदि नेता मौजूद (BJP’s CEC meeting) है.
इन सीटों पर लग सकती है मुहर
भाजपा की दिल्ली मुख्यालय पर चल रही बैठक में गुढामालानी से के के विश्नोई, लोहावट से गजेंद्र खींवसर, जोधपुर सिटी से अतुल भंसाली, शिव से खुमान सिंह सोढ़ा, खंडेला से सुभाष मील मौजूद रहे. साथ ही सूत्रों के मुताबिक़ भाजपा की बाड़मेर, पचपदरा, शेरगढ़, फलोदी, कोटा उत्तर, पीपल्दा, लाडपुरा, हिंडौली, सिविल लाइंस, बाड़ी, मावली, शाहपुरा (जयपुर), हनुमानगढ़, सूरतगढ़ आदि सीटों को होल्ड कर सकती है.
BJP ने अब तक जारी की दो सूची
बता दें कि भाजपा आज तीसरी सूची जारी कर सकती है. इससे पहले बीजेपी राजस्थान में अब तक दो सूची में जारी चुकी है. इन दोनों सूचियों में अब तक 124 उम्मीदवारों की घोषणा की जा चुकी है. 9 अक्टूबर को 41 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी. जिसके बाद 21 अक्टूबर को दूसरी लिस्ट में 83 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी. अब तक बीजेपी 124 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है.
Add Comment