NATIONAL NEWS

BJP 230 बाहरी विधायकों की रिपोर्ट से तय करेगी उम्मीदवार:MP में UP, बिहार, महाराष्ट्र, गुजरात के विधायक तैयार करेंगे पैनल; सभी सीटों पर 20 से सर्वे

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

BJP 230 बाहरी विधायकों की रिपोर्ट से तय करेगी उम्मीदवार:MP में UP, बिहार, महाराष्ट्र, गुजरात के विधायक तैयार करेंगे पैनल; सभी सीटों पर 20 से सर्वे

भोपाल

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने 230 विधायकों की लिस्ट तैयार कर ली है। ये विधायक उत्तर प्रदेश, बिहार, गुजरात और महाराष्ट्र के हैं, जो अपने क्षेत्र में चुनावी जीत की रणनीति में माहिर माने जाते हैं। हर एक विधायक को मप्र की एक सीट का जिम्मा दिया गया है। ये विधायक हर विधानसभा सीट से दावेदारों का पैनल तैयार कर केंद्रीय नेतृत्व को रिपोर्ट सौपेंगे।

इनकी रिपोर्ट के आधार पर न केवल टिकट तय होगा, बल्कि यह भी तय होगा कि उस विधानसभा क्षेत्र में चुनाव कैसे लड़ना है। पार्टी ने फिलहाल विधायकों की इस वर्किंग को गोपनीय रखा है। इसमें यह भी जिक्र है कि कौन किस विधानसभा क्षेत्र में डेरा डालेगा।

पार्टी सूत्रों का कहना है कि मप्र में चुनाव की पूरी रणनीति गृहमंत्री अमित शाह की देखरेख में ही बन रही है। उसी के मुताबिक काम हो रहा है। दूसरे राज्यों के विधायकों से इस तरह वर्किंग कराना भी उसी का हिस्सा है। ये विशेषज्ञ विधायक हर विधानसभा में पहुंचकर हार-जीत की संभावना को खंगालकर पार्टी को बताएंगे कि उसे क्या करना है और क्या नहीं।

पहले जानिए, ये विधायक MP में कब डेरा डालेंगे और क्या-क्या जानकारी जुटाएंगे?

19 को भोपाल में ट्रेनिंग, 20 को क्षेत्र में जाएंगे

BJP के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने बताया कि चार राज्यों उत्तर प्रदेश, बिहार, गुजरात और महाराष्ट्र के चुनिंदा विधायकों को 19 अगस्त को भोपाल में विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी। इसमें राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश मौजूद रहेंगे। इस दौरान बता दिया जाएगा कि काम कैसे करना है। 20 अगस्त को सभी अपने-अपने क्षेत्र में रवाना हो जाएंगे। जहां वे एक सप्ताह कैंप कर जानकारी जुटाकर रिपोर्ट तैयार करेंगे। ये जो भी काम करेंगे वह गोपनीय होगा। ये उसमें स्थानीय नेताओं का सहयोग नहीं लेंगे।

अब समझ लेते हैं कि ये 230 विधायक यहां पर क्या करेंगे?

मौजूदा विधायकों की जमीनी हकीकत जांचना

MP में 230 में से 127 विधायक BJP के हैं। इसमें से 30 मंत्री हैं। क्षेत्र में इन विधायकों की मौजूदा स्थिति क्या है? विधायकों के खिलाफ एंटी इंकम्बेंसी कितनी है? इसे कैसे दूर किया जा सकता है? अन्य राज्यों के विधायक यह जानकारी जुटाएंगे। वे यहां विधायकों के फीडबैक के लेने के साथ ही अन्य दावेदारों से भी संवाद करेंगे। इसके अलावा पार्टी के पदाधिकारियों जैसे जिला अध्यक्ष, विधानसभा क्षेत्र मे आने वाले मंडलों के अध्यक्षों से मौजूदा विधायक का फीडबैक भी लेंगे।

हारी हुई 103 सीटों के लिए रणनीति का इनपुट

सूत्रों का कहना है कि जिन 103 सीटों पर कांग्रेस व अन्य दलों का कब्जा है, उनके लिए BJP अलग रणनीति पर काम कर रही है। इन सीटों पर भेजे जाने वाले विधायकों को अपनी रिपोर्ट में बताना होगा कि जीत के लिए क्या रणनीति होनी चाहिए? खासकर मौजूदा विधायक की ताकत व कमजोरियों की जानकारी जुटाई जाएगी। इनकी रिपोर्ट में ये भी शामिल होगा कि कौन से मुद्दों को उठाया जाए, जिससे BJP ये सीट जीत सके।

कांग्रेस से आए विधायकों पर ज्यादा फोकस

सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस से आए, खासकर सिंधिया समर्थक मंत्रियों और विधायकों की क्षेत्र में क्या स्थिति है? इस पर ज्यादा फोकस किया जा रहा है। विशेषत: उन 9 सीटों पर जहां उपचुनाव 2020 में विधायक हार गए थे। अन्य राज्यों के विधायक इन सीटों के हर पहलू को अपनी रिपोर्ट में शामिल करेंगे। इसके अलावा जो 19 विधायक चुनाव जीत गए थे, अब उनके क्षेत्र में कितनी नाराजगी है? ये भी पता करेंगे। केंद्रीय नेतृत्व इन सीटों को लेकर ज्यादा गंभीर है। इस कारण से इन सीटों पर ज्यादा फोकस किया जा रहा है।

कब मिला इसका संकेत?

राजनीतिक जानकार कहते हैं कि पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नारा दिया था- ‘जीतेगा कमल और खिलेगा कमल’। यहीं से संकेत मिल गए थे कि इस बार का चुनाव अब केंद्रीय टीम के हाथ में चला गया है। इसके लिए जल्द ही कुछ नए परिणाम दिख सकते हैं। अब माना जा रहा है कि BJP इस बार टिकट का बंटवारा और चुनाव के सभी बड़े फैसले दिल्ली में ही करेगी। यही वजह है कि अन्य राज्यों के विधायक केंद्रीय नेतृत्व का दूत बनकर विधानसभा क्षेत्रों में डेरा डालेंगे।

MP में BJP के सामने क्या हैं 3 बड़ी चुनौतियां? जिसके कारण केंद्रीय नेतृत्व को संभालना पड़ा मोर्चा

जानकार कहते हैं कि BJP ने इस बार चुनाव में 200 सीटों को जीतने का लक्ष्य रखा है। जिसे पूरा करने के लिए 3 चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। यही वजह है कि केंद्रीय नेतृत्व मध्यप्रदेश में पूरी ताकत झोंक रहा है, जिनके कारण अमित शाह को MP में मोर्चा संभालना पड़ा है। वे एक महीने में तीन बार मप्र का दौरा कर चुके हैं। जानकारों का मानना है कि 15 महीने की कांग्रेस सरकार को छोड़ दें तो प्रदेश में 18 सालों से BJP की सत्ता है। ऐसे में पार्टी पर एंटी इंकम्बेंसी का खतरा है, केंद्रीय नेतृत्व को इसका आभास है।

1- सर्वे रिपोर्ट में संकेत ठीक नहीं

BJP के अंदरूनी और कुछ टीवी चैनलों की सर्वे रिपोर्ट में BJP-कांग्रेस में लगभग बराबर का मुकाबला है। 2018 के चुनाव में BJP को जादुई आकंड़े 116 से 7 सीट कम होने के कारण सत्ता से दूर रहना पड़ा था। सर्वे रिपोर्ट में इस बार भी कुछ क्षेत्रों में कांग्रेस को बढ़त मिलती बताई गई है। अब इन इलाकों में पार्टी ज्यादा फोकस कर रही है। चार राज्यों से आने वाले विधायक इन क्षेत्रों में कमजोरियों का पता लगाकर केंद्रीय नेतृत्व को बताएंगे।

2- पुराने और बड़े नेताओं की नाराजगी

BJP के सामने मूल विचारधारा के पुराने और बड़े नेताओं की नाराजगी भी एक चुनौती है। ये नाराजगी केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके समर्थकों के BJP में आने के कारण ज्यादा है। इसका नुकसान नगरीय निकाय व पंचायत चुनाव में पार्टी पहले ही उठा चुकी है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय पहले ही इशारा कर चुके हैं कि यदि हम चुनाव हारेंगे तो अपनों से।

केंद्रीय नेतृत्व ने भले ही प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं को असंतुष्टों को मनाने की जिम्मेदारी सौंप दी है। इसके बावजूद अन्य राज्यों के विधायक अपनी रिपोर्ट में यह भी बताएंगे कि नाराज नेताओं की क्षेत्र में कितनी वजनदारी है? उनकी नाराजगी से कितना नुकसान हो सकता है?

3- टिकट कटने के बाद बढ़ सकती है बगावत

BJP सूत्रों का कहना है कि इस बार उम्मीदवारों का चयन बहुत ही गंभीरता से किया जाएगाा। कुल मिलाकर बात ये है कि जिताऊ उम्मीदवार को ही टिकट मिलेगा। यदि यह फॉर्मूला लागू होता है तो कुछ पुराने विधायकों के टिकट कटने की आशंका है। ऐसे में जिसे टिकट मिलेगा, उसके विरोध में बगावत के आसार बन सकते हैं। इन परिस्थितियों से निपटने की तैयारी की जाएगी। ऐसे हालात से पार्टी को कैसे डील करना है, ये रिपोर्ट ये विधायक तैयार करेंगे।

अब अंचलवार समझिए कहां क्या हालात हैं…

ग्वालियर-चंबल : 2018 में 7 सीटों पर सिमट गई थी BJP

ग्वालियर-चंबल में विधानसभा की 34 सीटें आती हैं। 2018 के चुनाव में BJP 7 सीटों पर सिमट गई थी। सूत्रों का कहना है कि इस चुनाव से पहले कराए गए पार्टी के सर्वे रिपोर्ट में इस इलाके की रिपोर्ट फिलहाल नेगेटिव है। बाद में हुए उपचुनाव में यहां BJP ने 8 और सीटें जीत ली थीं। BJP ने डैमेज कंट्रोल के लिए यहां के कद्दावर नेता केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को चुनाव प्रबंधन समिति का संयोजक बनाया है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी इसी इलाके से आते हैं।

विंध्य : सीधी पेशाब कांड के बाद बदल गए समीकरण

2018 के चुनाव में प्रदेश में BJP को सबसे ज्यादा फायदा विंध्य इलाके से हुआ था। यहां कुल सीटें 30 हैं। इनमें से BJP ने 24 सीटें जीती थीं। इसके बावजूद यहां की सर्वे रिपोर्ट में BJP को नुकसान बताया जा रहा है। यही वजह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रीवा- शहडोल में सभा हुई। केंद्रीय मंत्री अमित शाह भी सतना में रैली कर चुके हैं। बताया जा रहा है कि सीधी पेशाब कांड के बाद से BJP के प्रति लोगों की नाराजगी भी एक वजह है।

मालवा-निमाड़ : आदिवासी सीटों पर हुआ था नुकसान

मालवा-निमाड़ BJP का गढ़ है, लेकिन 2018 के चुनाव में यहां पार्टी को नुकसान हुआ था। इस इलाके में अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित 22 सीटों में से BJP के पास 6 सीटें हैं और 16 सीटें कांग्रेस के खाते में हैं। यही वजह है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आदिवासी बाहुल्य सीटों पर ज्यादा दौरे हो रहे हैं। राष्ट्रीय महासचिव विजयवर्गीय भी यहां सक्रिय हैं। पूरे इलाके की बात करें तो कुल 66 में से BJP के खाते में 34 सीटें हैं। पिछले चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने वाली कांग्रेस को 29 सीटें मिली थीं।

इस टेबल से जानिए कौन से विधायक बनाएंगे MP के MLA की रिपोर्ट

क्रमांकविधानसभाइनको जिम्मेदारीयहां से विधायक
1श्योपुरजयद्रथयूपी
2विजयपुरमीनाक्षी सिंहयूपी
3सबलगढ़ओमकुमारयूपी
4जौरासभाकुंवर कुशवाहायूपी
5सुमावलीकृष्णा पासवानयूपी
6मुरैनादीनानाथ भास्करयूपी
7दिमनीअभिजीत सिंह सांगायूपी
8अंबाह (एससी)अमित सिंह चौहानयूपी
9अटेरनागेंद्र सिंह राठौरयूपी
10भिंडअविनाश सिंह चौहानयूपी
11लहाररमेश चंद्र मिश्रायूपी
12मेहगांवदीपक कुमार मिश्रायूपी
13गोहद (एससी)सुरेंद्र मैथानीयूपी
14ग्वालियर ग्रामीणआकाश सक्सेनायूपी
15ग्वालियरमान्वेंद्र सिंहयूपी
16ग्वालियर पूर्वविनोद सिंहयूपी
17ग्वालियर पश्चिमरामराटन कुशवाहायूपी
18भितरवाररामपाल वर्मायूपी
19डबरा (एससी)रामदुलार गोंडयूपी
20सेवढ़ाविनय प्रकाश गोंडयूपी
21भांडेर (एससी)श्रीराम चौहानयूपी
22दतियासरिता भदौरियायूपी
23करैरा (एससी)कैलाश खरवाड़यूपी
24पोहरीपीयूष रंजन निशादयूपी
25शिवपुरीरमेश जायसवालयूपी
26पिछोरजवाहर लाल राजपूतयूपी
27कोलारसराजीव सिंहयूपी
28बमोरीडॉ. अनिल कुमार मौर्ययूपी
29गुना (एससी)डॉ. राघवेंद्र शर्मायूपी
30चाचौड़ामनीषा अनुरागीयूपी
31राघौगढ़ओममणि वर्मायूपी
32अशोक नगर (एससी)गौरी शंकर वर्मायूपी
33चंदेरीराज मणियूपी
34मुंगावलीआशीष यादवयूपी
35बीना (एससी)पंकज गुप्तायूपी
36खुरईमोहित सोनकरयूपी
37सुरखीचेतरामयूपी
38देवरीसंजीव कुमार दिवाकरयूपी
39रेहलीचितराम वर्मायूपी
40नरियावली (एससी)सुनील कुमार शर्मायूपी
41सागरबम्बा लाल दिवाकरयूपी
42बंडादेवेंद्र सिंह लोधीयूपी
43टीकमगढ़जयपराश निशादयूपी
44जतारा (एससी)ज्ञानेंद्र सिंहयूपी
45पृथ्वीपुरगुरु प्रसाद मौर्ययूपी
46निवाड़ीमहेंद्र सिंह खड़गवंशीयूपी
47खरगापुरकैलाश राजपूतयूपी
48महाराजपुरप्रेम पाल सिंह धंगरयूपी
49चांदला (एससी)राम शंकर सिंहयूपी
50राजनगरनीलिमा कटियारयूपी
51छतरपुरकैलाश नाथयूपी
52बिजावरबृजेश कुमार रावतयूपी
53मलहरावीरेंद्र सिंह लोधीयूपी
54पथरियासकेंद्र प्रताप वर्मायूपी
55दमोहअनुराग सिंहयूपी
56जबेराविपिन कुमार डेविडयूपी
57हटा (एससी)डॉ. एम पी आर्ययूपी
58पवईश्याम बिहारी लालयूपी
59गुन्नौर (एससी)सुशील सिंहयूपी
60पन्नापल्टूरामयूपी
61चित्रकूटडॉ. नीलकांत तिवारीयूपी
62रैगांव (एससी)राम फेरन पांडेयूपी
63सतनारवि शर्मायूपी
64नागौदमहेश त्रिवेदीयूपी
65मैहरश्रीकांत कटियारयूपी
66अमरपाटनप्रेमसागर पटेलयूपी
67रामपुर बघेलानप्रभात कुमार वर्मायूपी
68सिरमौरभूपेश चौबेयूपी
69सेमरियाराकेश कुमार गोस्वामीयूपी
70त्योंथरप्रेम नारायण पांडेयूपी
71मऊगंजमनीष अजीसायूपी
72देवतालाबआशीष कुमार सिंहयूपी
73मनगवां (एससी)हर्षवर्धन बाजपेयीयूपी
74रीवारत्नाकर मिश्रायूपी
75गुढ़प्रकाश द्विवेदीयूपी
76चुरहटअरुण पाठकयूपी
77सीधीबाबूलाल तिवारीयूपी
78सिंहावलयोगेश वर्मायूपी
79चितरंगी (एससी)प्रवीण पटेलयूपी
80सिंगरौलीजयमंगल कानौजियायूपी
81देवसर (एससी)राजेश कुमार गौतमयूपी
82धौहनी (एसटी)सौरभ श्रीवास्तवयूपी
83बडवारा (एसटी)मूलचंद्र सिंह निरंजनयूपी
84विजयराघवगढ़राजीव कुमार तारारायूपी
85मुडवाराविकास गुप्तायूपी
86बहोरीबंदहरि प्रकाश वर्मायूपी
87विदिशाराज प्रसाद उपाध्याययूपी
88बासौदाडॉ. मनोज कुमार प्रजापतियूपी
89कुरवाई (एससी)राम बिलास चौहानयूपी
90सिरोंजब्रज भूषण राजपूतयूपी
91बुधनीचंद्रपाल सिंह लोधीयूपी
92आष्टा (एससी)डॉ. डीसी वर्मायूपी
93इछावरदेवेंद्र सिंहयूपी
94सीहोरपूनम संखवारयूपी
95नागदा – खचरोदरतनपाल सिंहयूपी
96तराना (एससी)राम निरंजनयूपी
97घटि्टया (एससी)रामचंद्र प्रधानयूपी
98उज्जैन नॉर्थगुड़िया कथैरियायूपी
99उज्जैन साउथजितेंद्र सिंह सेंगरयूपी
100बड़नगरअनिल कुमार सिंहयूपी
101ब्योहारी (एसटी)गनपतभाई वासवागुजरात
102जयसिंहनगर(एसटी)जयंतभाई राठवागुजरात
103जैतपुर (एसटी)राजेंद्र सिंह राठवागुजरात
104कोतमारमनलाल पटकरगुजरात
105बांधवगढ़ (एसटी)अरुण सिंह राणागुजरात
106मानपुर (एसटी)कन्हैयालाल किशोरीगुजरात
107नरसिंहगढ़कल्पेशभाई परमारगुजरात
108ब्यावराफेटसिंह चौहानगुजरात
109राजगढ़जयद्रथ सिंहजी परमारगुजरात
110खिलचीपुरअर्जुन सिंह चौहानगुजरात
111सारंगपुर (एससी)योगेंद्र सिंह परमारगुजरात
112सुसनेरचैतन्य सिंह जालागुजरात
113सोनकच्छ (एससी)ईश्वर सिंह परमारगुजरात
114हाटपिपलियाअरविंदभाई राणागुजरात
115खातेगांवमोहनभाई ढोडियागुजरात
116बागली (एससी)अबेशिंह तडवीगुजरात
117सेंधवाप्रवीणभाई घघरीगुजरात
118राजपुर (ST)अमूलभाई भट्टगुजरात
119पानसेमल (एसटी)निमिशाबेन सुथरगुजरात
120बड़वानी (एसटी)नरेशभाई पटेलगुजरात
121अलीराजपुर (एसटी)शैलेष भाई भबोरगुजरात
122जोबट (एसटी)रमेशभाई कटारागुजरात
123झाबुआ (एसटी)चैतनभाई देसाईगुजरात
124थांदला (एसटी)अरविंदभाई पटेलगुजरात
125पेटलावद (एसटी)मनुभाई पटेलगुजरात
126सरदारपुर (एसटी)महेंद्रभाई भाभोरगुजरात
127गंधवानी (एसटी)योगेश पटेलगुजरात
128कुक्षी (एसटी)महेशभाई भुरियागुजरात
129मनावरराकेशभाई देसाईगुजरात
130धरमपुरी (एसटी)विजयभाई पटेलगुजरात
131देपालपुररमनभाई सोलंकीगुजरात
132इंदौर -1शैलेषभाई मेहतागुजरात
133इंदौर -2केयूर रोकाडियागुजरात
134इंदौर -3दिनेश कुशवाहागुजरात
135इंदौर -4कौशिकभाई जैनगुजरात
136इंदौर -5हार्दिक पटेलगुजरात
137डॉ अंबेडकरनगर महूपंकजभाई देसाईगुजरात
138राऊकेतनभाई इनामारगुजरात
139सांवेर (एससी)बाबूसिंह जाधवगुजरात
140महिदपुरदर्शन वागेलागुजरात
141आलोटअक्षयकुमार ईश्वर पटेलगुजरात
142मंदसौरविपुल पटेलगुजरात
143मल्हारगढ़ (एससी)ईश्वर सिंह पटेलगुजरात
144सुवासराडी.के. स्वामीगुजरात
145गरोठपायल कुकरानीगुजरात
146मनासाभरतभाई पटेलगुजरात
147नीमचकमलेशभाई पटेलगुजरात
148जावदरमेश मिस्त्रीगुजरात
149अनुपपुर (एसटी)देवेश कांट सिंहबिहार
150पुष्पराजगढ़डॉ. राजेंद्र गुप्ताबिहार
151शहपुरा (एसटी)विद्या सागर केशरीबिहार
152डिंडौरी (एसटी)रेनू देवीबिहार
153सिवनी मालवानवल किशोर यादवबिहार
154होशंगाबादविनोद नारायण झाबिहार
155सोहागपुरजिबेश कुमारबिहार
156पिपरिया (एससी)निवेदिता सिंहबिहार
157उदयपुराडॉ. प्रमोद कुमारबिहार
158भोजपुरपवन कुमार यादवबिहार
159सांची (एससी)अरुण कुमार सिन्हाबिहार
160सिलवानीमिश्रिलाल यादवबिहार
161शमशाबादकृष्ण कुमार ऋषिबिहार
162बैरसियाजनक रामबिहार
163भोपाल उत्तरपवन जायसवालबिहार
164नरेलासुनील मणि तिवारीबिहार
165भोपाल दक्षिण-पश्चिमघनश्याम ठाकुरबिहार
166भोपाल मध्यदिलीप जायसवालबिहार
167गोविंदपुराराजकुमार सिंहबिहार
168हुजूरश्याम बाबू यादवबिहार
169आगर (एससी)नारायण प्रसादबिहार
170शाजापुरडॉ. संजय पासवानबिहार
171शुजालपुरविनय बिहारीबिहार
172कालापीपलवीरेंद्र सिंहबिहार
173मंधाताज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानूबिहार
174हरसूद (एससी)सुरेंद्र महतोबिहार
175खंडवा (एससी)रामप्रवेश रायबिहार
176पंधाना (एसटी)वीरेंद्र पासवानबिहार
177भगवानपुरा (एसटी)देवेश कुमारबिहार
178धारविजय खमकाबिहार
179बदनावरजय प्रकाश यादवबिहार
180रतलाम ग्रामीण (एसटी)कुंदन सिंहबिहार
181रतलाम सिटीलाल बाबू गुप्ताबिहार
182सैलाना (एसटी)अवधेश सिंहबिहार
183जावरानीरज कुमार सिंहबिहार
184पाटनराजेश उदयसिंहमहाराष्ट्र
185बरगीजयकुमार रावलमहाराष्ट्र
186जबलपुर ईस्ट (एससी)काशीराम पावरामहाराष्ट्र
187जबलपुर नॉर्थसुरेशमहाराष्ट्र
188जबलपुर कैंटमंगेश रमेश चवनमहाराष्ट्र
189जबलपुर वेस्टराहुल धिकलेमहाराष्ट्र
190पनागरदेवयानी फ्रंडेमहाराष्ट्र
191सिहोरा (एसटी)श्वेता विद्याधर महलेमहाराष्ट्र
192बिछिया (एसटी)आकाश फुंदकरमहाराष्ट्र
193निवास (एसटी)डॉ. संजय कुटमहाराष्ट्र
194मंडला (एसटी)रणधीर सावरकरमहाराष्ट्र
195बैहर (एसटी)प्रकाश भार्कलेमहाराष्ट्र
196लांजीहरीश पिंपलमहाराष्ट्र
197परसवाड़ाप्रतापदा अरुणमहाराष्ट्र
198बालाघाटमोहन मेटमहाराष्ट्र
199वारासिवनीकृष्णा सकुलमहाराष्ट्र
200कटंगीविजय रहंगडेलमहाराष्ट्र
201बरघाट (एससी)विकास शंकरराव कुंभारेमहाराष्ट्र
202सिवनीसमीर मेघेमहाराष्ट्र
203केवलारीप्रवीण डेरेकरमहाराष्ट्र
204लखनादौनप्रवीण रामचंद्र पोटेमहाराष्ट्र
205गोटेगांव एससी)डॉ. रामदास अंबतकरमहाराष्ट्र
206नरसिंहपुरप्रसाद लाडमहाराष्ट्र
207तेंदूखेड़ानिरंजन दावखारेमहाराष्ट्र
208गाडरवारागोपिचंद पडलकरमहाराष्ट्र
209जुन्नारदेव (एसटी)राम शिंदेमहाराष्ट्र
210अमरवाड़ा (एसटी)उमटखापारेमहाराष्ट्र
211चौरईश्रीकांत भारतीमहाराष्ट्र
212सौंसरसिद्धार्थ शिरोलमहाराष्ट्र
213छिंदवाड़ासुनील काम्बलेमहाराष्ट्र
214परासियासुधीर गादीवालमहाराष्ट्र
215पांर्ढूणा (एसटी)संतोष रावसाबमहाराष्ट्र
216मुलताईसंजय सावरकेरेमहाराष्ट्र
217आमला (एससी)दिलीप बोरसेमहाराष्ट्र
218बैतूलडॉ. राहुल अहोरमहाराष्ट्र
219घोड़ाडोंगरीसीमा हीरमहाराष्ट्र
220भैंसदेही (एसटी)मोनिका राजालेमहाराष्ट्र
221टिमरनी (एसटी)महेश चोगुलेमहाराष्ट्र
222हरदागनपत कालू गायकवाड़महाराष्ट्र
223देवाससंजय केलकरमहाराष्ट्र
224नेपानगर (एसटी)प्रशांत ठाकुरमहाराष्ट्र
225बुरहानपुरनितेश नारायण राणेमहाराष्ट्र
226भीकनगांव (एसटी)माधुरी मिसलमहाराष्ट्र
227बड़वाहराहुल कुलमहाराष्ट्र
228महेश्वर (एससी)महेश किशनमहाराष्ट्र
229कसरावदराम सत्पुतेमहाराष्ट्र
230खरगोनजयकुमार गोरमहाराष्ट्र

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!